श्री यादे माता जयंती महोत्सव एवं विशाल प्रजापति छात्र छात्रा सम्मान समारोह
*श्री यादे माता जयंती महोत्सव एवं विशाल प्रजापति छात्र छात्रा सम्मान समारोह 19 जनवरी को*
कोटडी(भीलवाड़ा)राष्ट्रीय कुम्हार महासभा की बैठक कुम्हार मोहल्ले में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय कुम्हार महासभा जिला उपाध्यक्ष गोपाल लाल प्रजापति ने की बैठक में सर्वसम्मति से 19 जनवरी को आने वाली श्रीयादे माता जयंती मनाने एवं प्रजापति छात्र छात्रा सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया सम्मान समारोह में राष्ट्रीय कुम्हार महासभा कोटडी के द्वारा आयोजित प्रजापति प्रतिभा खोज परीक्षा के प्रतिभावान छात्र छात्रा एवं गत वर्ष 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा तहसील उपाध्यक्ष देवकिशन प्रजापति ने बताया 19 जनवरी को प्रातः 5:15 बजे श्री चारभुजा नाथ का अभिषेक किया जाए सवा 10:00 बजे बालाजी मंदिर जहाजपुर रोड से श्रीयादे माता का जुलूस प्रारंभ होगा जो पुराना बस स्टैंड सदर बाजार होते हुए श्री चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण में पहुंचेगा इसके पश्चात सवा 1:00 बजे प्रजापति छात्र छात्रा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा इस बैठक में तहसील संरक्षक प्रभु लाल प्रजापति कन्हैया लाल प्रजापति तहसील अध्यक्ष कैलाश चंद्र प्रजापति तहसील उपाध्यक्ष देव किशन प्रजापति अरविंद प्रजापति तहसील महासचिव नाथू लाल प्रजापति नगर संरक्षक उदय प्रजापति भेरु लाल प्रजापति रामलाल प्रजापति शंकर लाल प्रजापति कन्हैया लाल प्रजापति नगर अध्यक्ष शंकरलाल राजोरा उपाध्यक्ष मुकेश प्रजापति कोषाध्यक्ष सोहनलाल राजोरा मीडिया प्रभारी प्रदीप प्रजापति संगठन मंत्री शंकर लाल प्रजापति नारायण मालीवाल महावीर प्रजापति संजय प्रजापति देव किशन प्रजापति राकेश प्रजापति सहित प्रजापति समाज के लोग उपस्थित थे
0 $type={blogger}:
Post a Comment