प्रजापति समाज का गौरव एशिया महिला हॉकी चैम्पियन-2017
#प्रजापति #समाज #का #गौरव एशिया महिला हॉकी चैम्पियन में 18 साल बाद चीन को हराकर कप्तान #रानी #रामपाल_प्रजापति की टीम ने जीता खिताब ।
आज दोपहर को कुम्हार धर्मशाला हिसार में चाइना से विजयश्री हासिल करके लौटी भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान प्रजापति रानी रामपाल जी का भव्य स्वागत किया गया । बहुत ही गर्व महसूस करते हैं कि रानी रामपाल प्रजापति समाज की बेटी है और हमारे समाज की बेटियों का रोल मॉडल भी है । आपने एक गरीब परिवार में जन्म लेकर विपरीत परिस्थितियों के बावजूद जिंदगी में संघर्ष करते हुए आज एक ऐसे मुकाम पर पहुँच गई है जिस पर न केवल प्रजापति समाज बल्कि पूरे भारतवर्ष को आपपर फक्र हो रहा है । आप के बारे में आज तक हम पढते व सुनते आ रहे थे लेकिन आज आपसे रूबरू होने का स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ । बहुत अच्छा लगा हमे आप से वे आपकी टीम में आए उपकप्तान सविता पुनिया जी, व गोयल जी । हम भगवान से दुआ करते हैं कि आप व आपकी टीम आगे भी ऐसे ही कामयाबी के शिखर को प्राप्त करें । प्रजापति युवा सभा की पूरी टीम की ओर से आपको बहुत बहुत बधाई व आशीर्वाद । बहुत बहुत धन्यवाद हमारी टीम का जिन्होंने अपना कीमती समय निकाल कर इस आयोजन को सफल बनाया । समारोह में जाने वाले मुख्यरूप से श्री नागरमल गुरी जी प्रधान, कुम्हार धर्मार्थ ट्रस्ट हिसार, प्रजापति रमेश छापोला जी, उपप्रधान कुम्हार धर्मार्थ ट्रस्ट हिसार, श्री सुरेश कांटीवाल जी, उपप्रधान कुम्हार धर्मार्थ ट्रस्ट व महासचिव प्रजापति युवा सभा, श्री बालकिशन छापोला जी, ऑडिटर कुम्हार धर्मार्थ ट्रस्ट व सरंक्षक प्रजापति युवा सभा , श्री राधेश्याम जलंधरा जी ,महासचिव कुम्हार धर्मार्थ ट्रस्ट व कैशियर प्रजापति युवा सभा , श्री गणेश जालवाल जी जिम्बाब्वे से, श्री अजय प्रजापति जी चंडीगढ़ से, श्री सतीश दादरवाल जी, श्री देवेन्द्र बासनिवाल जी, श्री प्रवीन सिरसवा जी, श्री मुकेश सोखल जी ,पंच गांव धांसू जिला हिसार व भाई प्रजापति विक्रम छापोला ।।
0 $type={blogger}:
Post a Comment