Friday, December 01, 2017 |
|
एलन के माल्यवर्धन प्रजापति को कांस्य पदक
कोटा:-(प्रजापति हलचल) एलन कैरियर इंस्टिट्यूट के अहमदाबाद सेंटर के कक्षा 10 के छात्र माल्यवर्धन प्रजापति ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के ओलंपियाड में श्रेष्ठता सिद्ध किया संस्था के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने बताया कि 22 में जूनियर इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमी ओलंपियाड में भारतीय टीम को तीन मेडल मिले इसमें से कांस्य पदक एलन करियर इंस्टिट्यूट के छात्र माल्यवर्धन प्रजापति को मिला भारत में 4 चरणों की परीक्षा के बाद फाइनल में चीन के सेनडोंग जिले के वेहे में 27 अक्टूबर से 4 नवंबर तक हुआ फाइनल परीक्षा में थ्योरी ऑब्जरवेशन राउंड और प्रैक्टिकल राउंड आयोजित किए गए फाइनल में 15 देशों के विद्यार्थियों ने भाग लिया हर देश से 3 विद्यार्थी टीम में शामिल थे
Sunday, November 19, 2017 |
|
पूजा ने Takewondo खेल में प्रथम स्थान प्राप्त करके गोल्ड मैडल हासिल किया
अब INDIAकी बेटियां नही रही पीछे क्योंकि आज हनुमानगढ़ में जाकर अजमेर जिला का 1 छोटा सा गांव सिरोंज की बेटी """पूजा-प्रजापत""" D/o. उगमा राम प्रजापत.....पूजा ने Takewondo खेल में प्रथम स्थान प्राप्त करके गोल्ड मैडल हासिल किया है और अब अगला मैच(गोआ-छत्तीसगढ़) में "26नवम्बर से 28 नवम्बर" खेलने जाएगी और ये बेटी ग्राम स्तर पर सिरोंज का,तहसील व् ब्लॉक स्तर पर अराई का,जिला स्तर पर अजमेर का राज.स्तर पर राजस्थान का.नेशनल स्तर पर INDIA का नाम रोशन करेगी THANKS POOJA &CONGRATULATIONS....>>>>>बेटी-बचावो-बेटी-पढावो-देश-बचावो-जय भीम जय भारत नमो बुद्धाय <<<<....हा 1 बात और पूजा के मम्मी- पापा ने हनुमानगढ़ जाने से मना कर दिया था क्यू की सर्दी का मोसम ह और ज्यादा बेटियों को बाहर भेजना अलाऊ नही है फिर भी पूजा ने जिद की और वह वहां पर जाकर मम्मी पापा का सपना पूरा किया ........कहते ह ना जिद करो और दुनिया बदलो>>>>>>>>>
Wednesday, November 15, 2017 |
|
कोटा:-(प्रजापति हलचल) कोटा जिले के पीपल्दा तहसील के राजोपा गांव निवासी हरि प्रसाद प्रजापति पुत्र राम रतन प्रजापति का विजया बैंक में एग्रीकल्चर ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है जहां हरिप्रसाद को सवाई माधोपुर स्थित ब्रांच में लगाया गया राम रतन प्रजापति अपने गांव में किराना स्टोर वह मिठाई की दुकान चलाते हैं
Saturday, November 11, 2017 |
|

आज दोपहर को कुम्हार धर्मशाला हिसार में चाइना से विजयश्री हासिल करके लौटी भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान प्रजापति रानी रामपाल जी का भव्य स्वागत किया गया । बहुत ही गर्व महसूस करते हैं कि रानी रामपाल प्रजापति समाज की बेटी है और हमारे समाज की बेटियों का रोल मॉडल भी है । आपने एक गरीब परिवार में जन्म लेकर विपरीत परिस्थितियों के बावजूद जिंदगी में संघर्ष करते हुए आज एक ऐसे मुकाम पर पहुँच गई है जिस पर न केवल प्रजापति समाज बल्कि पूरे भारतवर्ष को आपपर फक्र हो रहा है । आप के बारे में आज तक हम पढते व सुनते आ रहे थे लेकिन आज आपसे रूबरू होने का स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ । बहुत अच्छा लगा हमे आप से वे आपकी टीम में आए उपकप्तान सविता पुनिया जी, व गोयल जी । हम भगवान से दुआ करते हैं कि आप व आपकी टीम आगे भी ऐसे ही कामयाबी के शिखर को प्राप्त करें । प्रजापति युवा सभा की पूरी टीम की ओर से आपको बहुत बहुत बधाई व आशीर्वाद । बहुत बहुत धन्यवाद हमारी टीम का जिन्होंने अपना कीमती समय निकाल कर इस आयोजन को सफल बनाया । समारोह में जाने वाले मुख्यरूप से श्री नागरमल गुरी जी प्रधान, कुम्हार धर्मार्थ ट्रस्ट हिसार, प्रजापति रमेश छापोला जी, उपप्रधान कुम्हार धर्मार्थ ट्रस्ट हिसार, श्री सुरेश कांटीवाल जी, उपप्रधान कुम्हार धर्मार्थ ट्रस्ट व महासचिव प्रजापति युवा सभा, श्री बालकिशन छापोला जी, ऑडिटर कुम्हार धर्मार्थ ट्रस्ट व सरंक्षक प्रजापति युवा सभा , श्री राधेश्याम जलंधरा जी ,महासचिव कुम्हार धर्मार्थ ट्रस्ट व कैशियर प्रजापति युवा सभा , श्री गणेश जालवाल जी जिम्बाब्वे से, श्री अजय प्रजापति जी चंडीगढ़ से, श्री सतीश दादरवाल जी, श्री देवेन्द्र बासनिवाल जी, श्री प्रवीन सिरसवा जी, श्री मुकेश सोखल जी ,पंच गांव धांसू जिला हिसार व भाई प्रजापति विक्रम छापोला ।।