प्रजापति समाज की आम सभा का होगा आयोजन
प्रजापति समाज की आम सभा का होगा आयोजन
रिपोटर : चाकसू(गणेश प्रजापति)
*जय श्री यादें माँ*
ज्यादा से ज्यादा समाज बन्धुओं को पधारने की अपील करे इस महाकुम्भ में ।
समस्त प्रजापति समाज को सुचित किया जा रहा हैं की चाकसू विधानसभा क्षेत्र जयपुर में प्रजापति समाज के आम चुनाव की मिटिगं रखी जा रही ।
आप सभी समाज बन्धुओं को सुचित किया जाता हैं कि प्रजापति समाज आम चुनाव करवाये जा रहे हैं इन चुनावों से पहले प्रजापति समाज की चाकसू विधानसभा में एक विशाल आम का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें आप सभी समाज बन्धुओं की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय हैं ।
आम सभा में जिन बिन्दुओ पर चर्चा होगी वो निम्न प्रकार हैं ।
(1) चुनाव की दिनांक व स्थान तय करना ।
(2) चाकसू विधानसभा क्षेत्र में 35पंचायत में 35पार्षदों का चुनाव करना हैं ।
(3)चाकसू विधानसभा क्षेत्र का चुनाव करना हैं ।
(4) चुनाव प्रक्रिया समाज के मतदान द्वारा की जायेगी व चुनाव के लिए सभी समाज बन्धुओं का पहचान पत्र बनाया जायेगा ।
👏👏👏👏👏👏👏
आम सभा का स्थान शितला माता प्रजापति समाज की धर्मशाला चाकसू जयपुर पर रखी गई हैं ।
दिनांक 12/11/2017
समय 10:00बजे सुबह ।
कृपया करके ज्यादा से ज्यादा समाज बन्धुओं से अपली हैं की इस महाकुम्भ में आप जरूर पधारे ओर समाज को एक नई दिशा दे ।
आपका अपना छोटा सा समाज सेवक
*रामजीलाल प्रजापति टोंक*
9829287938
जयपुर से के बाहर से आये वह समाज बन्धुओं की रूकने की व्यवस्था की गई हैं कृपया आप निम्न भाईयों से सम्पर्क कर सकते हैं ।
लक्ष्मीनारायण जी प्रजापति चाकसू 9928237362
गणेश जी प्रजापति चाकसू 7742372540
जयराम जी प्रजापति मुण्डिया 9694973232
पर आप लोग सम्पर्क करें आपके रहने की व्यवस्था की गई हैं ।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
चाकसू क्षेत्र में शीतला माता मन्दिर स्थित प्रजापति धर्मशाला में 12 नम्बर रविवार को एक विशाल आम सभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे की पूरी विधानसभा के सभी गांवों से सैकड़ों की संख्या में समाज बन्धु इस सभा मे उपस्थित होंगे।।
लक्ष्मीनारायण प्रजापति ने बताया कि हर बार जो चुनाव क्षेत्र में प्रजापति समाज को अनदेखा किया जा रहा है उसी को ध्यान में रखकर इस आम सभा का आयोजन किया जा रहा है।।
जल्द ही पूरी विधानसभा की सभी पंचायतों में चुनाव को लेकर प्रक्रिया तैयार की जा रही हैं।जिससे जल्द से जल्द चुनाव करवाये जायेंगे ताकि जल्द से जल्द सरकार को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार रहे।
जयराम प्रजापति ने बताया कि
इस बार प्रजापति समाज का वोट उसी सरकार के व्यक्ति को होगा जो कि समाज के बारे में कुछ सोचेगा।
जिससे कि प्रजापति समाज हर क्षेत्र में पिछड़ रहा है वह कभी नही होगा ओर समाज को एक दिशा मिलेगी।। मुकेश प्रजापति ने बताया कि हर बार सरकार केवल वोट के समय ही प्रजापति समाज को याद करती है और चुनाव पूरे होते ही समाज का एक बार भी धन्यवाद भी नही करती है।।
गणेश प्रजापति चाकसू ने कहा कि अगर इस बार किसी भी सरकार ने चुनाव में प्रजापति समाज को अनदेखा किया तो उसका खामियाजा तो भुगतना ही पड़ेगा साथ ही समाज इस बार पूरी तरह अपने निर्दलीय प्रत्याशी उम्मीदवार चुनाव में उतारने को तैयार है, इसके लिए ही समाज के द्वारा आने वाले कुछ ही समय में यह जल्द ही सरकार को पता लग जायेगा।।
जो सरकार समाज का भला सोचेगी और करेगी उसी को पूरा प्रजापति समाज वोट देगा।
रिपोटर : चाकसू(गणेश प्रजापति)
*जय श्री यादें माँ*
ज्यादा से ज्यादा समाज बन्धुओं को पधारने की अपील करे इस महाकुम्भ में ।
समस्त प्रजापति समाज को सुचित किया जा रहा हैं की चाकसू विधानसभा क्षेत्र जयपुर में प्रजापति समाज के आम चुनाव की मिटिगं रखी जा रही ।
आप सभी समाज बन्धुओं को सुचित किया जाता हैं कि प्रजापति समाज आम चुनाव करवाये जा रहे हैं इन चुनावों से पहले प्रजापति समाज की चाकसू विधानसभा में एक विशाल आम का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें आप सभी समाज बन्धुओं की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय हैं ।
आम सभा में जिन बिन्दुओ पर चर्चा होगी वो निम्न प्रकार हैं ।
(1) चुनाव की दिनांक व स्थान तय करना ।
(2) चाकसू विधानसभा क्षेत्र में 35पंचायत में 35पार्षदों का चुनाव करना हैं ।
(3)चाकसू विधानसभा क्षेत्र का चुनाव करना हैं ।
(4) चुनाव प्रक्रिया समाज के मतदान द्वारा की जायेगी व चुनाव के लिए सभी समाज बन्धुओं का पहचान पत्र बनाया जायेगा ।
👏👏👏👏👏👏👏
आम सभा का स्थान शितला माता प्रजापति समाज की धर्मशाला चाकसू जयपुर पर रखी गई हैं ।
दिनांक 12/11/2017
समय 10:00बजे सुबह ।
कृपया करके ज्यादा से ज्यादा समाज बन्धुओं से अपली हैं की इस महाकुम्भ में आप जरूर पधारे ओर समाज को एक नई दिशा दे ।
आपका अपना छोटा सा समाज सेवक
*रामजीलाल प्रजापति टोंक*
9829287938
जयपुर से के बाहर से आये वह समाज बन्धुओं की रूकने की व्यवस्था की गई हैं कृपया आप निम्न भाईयों से सम्पर्क कर सकते हैं ।
लक्ष्मीनारायण जी प्रजापति चाकसू 9928237362
गणेश जी प्रजापति चाकसू 7742372540
जयराम जी प्रजापति मुण्डिया 9694973232
पर आप लोग सम्पर्क करें आपके रहने की व्यवस्था की गई हैं ।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
चाकसू क्षेत्र में शीतला माता मन्दिर स्थित प्रजापति धर्मशाला में 12 नम्बर रविवार को एक विशाल आम सभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे की पूरी विधानसभा के सभी गांवों से सैकड़ों की संख्या में समाज बन्धु इस सभा मे उपस्थित होंगे।।
लक्ष्मीनारायण प्रजापति ने बताया कि हर बार जो चुनाव क्षेत्र में प्रजापति समाज को अनदेखा किया जा रहा है उसी को ध्यान में रखकर इस आम सभा का आयोजन किया जा रहा है।।
जल्द ही पूरी विधानसभा की सभी पंचायतों में चुनाव को लेकर प्रक्रिया तैयार की जा रही हैं।जिससे जल्द से जल्द चुनाव करवाये जायेंगे ताकि जल्द से जल्द सरकार को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार रहे।
जयराम प्रजापति ने बताया कि
इस बार प्रजापति समाज का वोट उसी सरकार के व्यक्ति को होगा जो कि समाज के बारे में कुछ सोचेगा।
जिससे कि प्रजापति समाज हर क्षेत्र में पिछड़ रहा है वह कभी नही होगा ओर समाज को एक दिशा मिलेगी।। मुकेश प्रजापति ने बताया कि हर बार सरकार केवल वोट के समय ही प्रजापति समाज को याद करती है और चुनाव पूरे होते ही समाज का एक बार भी धन्यवाद भी नही करती है।।
गणेश प्रजापति चाकसू ने कहा कि अगर इस बार किसी भी सरकार ने चुनाव में प्रजापति समाज को अनदेखा किया तो उसका खामियाजा तो भुगतना ही पड़ेगा साथ ही समाज इस बार पूरी तरह अपने निर्दलीय प्रत्याशी उम्मीदवार चुनाव में उतारने को तैयार है, इसके लिए ही समाज के द्वारा आने वाले कुछ ही समय में यह जल्द ही सरकार को पता लग जायेगा।।
जो सरकार समाज का भला सोचेगी और करेगी उसी को पूरा प्रजापति समाज वोट देगा।
0 $type={blogger}:
Post a Comment