कार्यवाही की मांग फलौदी में उमड़ा जनसैलाब
कार्यवाही की मांग फलौदी में उमड़ा जनसैलाब
फलौदी(राजस्थान):-(प्रजापति हलचल) प्रजापति युवा शक्ति संगठन के बैनर तले गत 3 नवंबर को ओम प्रकाश पुत्र लुणाराम प्रजापति की निर्मम हत्या कांड के विरोध में आज फलौदी में विशाल विरोध प्रदर्शन रैली का आयोजन किया गया रेली सुबह श्रीयादे मंदिर प्रांगण से रवाना होते हुए पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय पहुंची पुलिस उपाधीक्षक को प्रजापति युवा शक्ति संगठन प्रदेश अध्यक्ष नारायण लाल प्रजापति के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ओमप्रकाश हत्याकांड की निष्पक्ष कार्यवाही कर आरोपियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के दौरान पुलिस उपाधीक्षक फलौदी ने बताया कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर सजा दिलाई जाएगी इस रैली में प्रदेश से प्रजापति समाज के हजारों युवाओं ने पहुंचकर समाज की एकता का परिचय दिया
मैं किसी के बारे में कटाक्ष नहीं करूंगा लेकिन सच्चाई बताना जरूरी है फलौदी में एक पीड़ित परिवार को जान से मार दिया क्या कुछ पैसे के लालच में ऊंची पहुंच के कारण हमारी सुनवाई नहीं हुई इसीलिए समाज ने जन आक्रोश हल्लाबोल विशाल रैली रखी उस रैली के लिए मैं नारायण प्रजापत नागौर निवासी सबसे आह्वान किया लेकिन कारण किंतु परंतु मुझे पता नहीं फलौदी के लोकल प्रजापति भाइयों ने अच्छी मेहनत की ₹70000 रोकड़ा पीड़ित परिवार को सहयोग देने की घोषणा की हमारी प्रजापति युवा शक्ति संगठन की तरफ से ₹5100 की घोषणा की उसके बाद समाज के लोगों के द्वारा पैसों की बारिश हुई जिससे पीड़ित परिवार को इस केस को आगे बढ़ने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसलिए संपूर्ण प्रजापति समाज ने पीड़ित परिवार को गोद ले लिया यह प्रेरणा हमें यह सिखाती है कि दूसरों को दुख को अपना दुख मानकर अगर हम उसका सहयोग करते हैं तो समाज के लिए कोई मुश्किल काम नहीं है आज पहली बार ऐसा देखने को मिला समाज ने पीड़ित परिवार का सहयोग करके समाज में एक नई जागृति लाने का ऐलान कर दिया है यह रैली प्रजापति युवा शक्ति संगठन के तत्वाधान में जरूर निकाली गई थी लेकिन सभी को आह्वान किया गया था लेकिन मात्र 6 आदमी नागौर और फलौदी के बाहर से आए थे बड़ी शर्म की बात है उनमें मेरे निर्मलस जी दक्ष प्रजापति सेवा संस्थान दौसा भाई भाई गोविंद प्रजापति जोबनेर हनुमान प्रजापति टोंक एक और उनके साथ आए थे हंसराय प्रजापति जयपुर रविंद्र प्रजापति जोधपुर बस इतने ही लोग थे जो बाहर से आए थे लोकल कोई भी संगठन हमारे साथ नहीं हुआ उसके बावजूद 5000 की संख्या से ज्यादा साधारण प्रजापति बंधुओं ने भाग लिया वह भी प्रशासन से लड़ाई लड़ने के लिए समाज के लिए मरने को तैयार ऐसे युवा साथियों के कारण से आज फलोदी की रैली सफल रही कुछ माता है कुछ हमारी बहन ने कुछ हमारे बच्चे बढ़-चढ़कर इस रैली में भाग लिया इसके लिए भी उनको कोटि कोटि धन्यवाद इससे आपको एक सीख जरुर मिलेगी बच्चीये है उन लोगों से जो आप को गुमराह करते हैं बच्चीये है उन लोगों से जो आपसे चंदा लेते हैं सावधान उन लोगों से जो माइक पकड़कर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं सावधान उन लोगों से जो समाज को उल्लू बना कर अपना घर परिवार चलाते हैं बाकी ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा आज का युवा इतना समझदार है उसे पता चल गया है कौन मेरा सेवक कौन समाज का ठेकेदार धन्यवाद आपका अपना नारायण प्रजापति नागौर राजस्थान मैं उन लोगों को भी धंयवाद दूंगा जिन लोगों को समय नहीं मिला किसी कारणवश लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर इस रेली का प्रचार किया उन लोगों की मेहनत रंग लाई समाज की इस रैली को विशाल रैली में तब्दील करने में अहम भूमिका निभाई उन सबको नारायण प्रजापति की तरफ से कोटि कोटि नमन प्रजापति युवा शक्ति संगठन जिंदाबाद जिंदाबाद जिंदाबाद हर अन्याय के खिलाफ हल्ला बोल हल्ला बोल हल्ला बोल कुछ लोग केवल WhatsApp पर अपनी अंगुलियों को तकलीफ देकर समाज को ज्ञान देते हैं ऐसे लोगों से आपको जरुर पूछना है भैया ज्ञान देने का समय चला गया है धरातल पर काम करके दिखाओ तब आज का युवा आपका साथ देगा अन्यथा बहिष्कार बहिष्कार बहिष्कार
भोमाराम जी हटवा साहब वह देचू से आए मेरे भाई पोखरण से आए हुए मेरे योद्धा बाप से आए हुए जवान नॉक से आए हुए मेरे युवा साथी ऐसे कई छोटे छोटे गांव हैं जहां से इतनी संख्या में लोग आए मैं कल्पना में भी उनकी तारीफ करने योग्य नहीं हूं लेकिन फिर भी ओसिया से आए हुए कर्nu से आए मेरे युवा साथी सबको नारायण प्रजापति की तरफ से कोटि कोटि धंयवाद अगर किसी का नाम मुझे याद नहीं रहा किसी गांव का नाम मुझे याद नहीं रहा तो मैं उन सब से माफ़ी चाहता हूं जितने भी युवा वहां पर आए थे उन सब के मोबाइल नंबर मेरे पास है जब भी समाज को जरुरत पड़ेगी मैं आप सबको याद जरूर करूंगा और इसी प्रकार आप पीड़ित परिवार की मदद जरुर करते रहिएगा धन्यवाद |