Thursday, November 23, 2017 |
|
पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रजापति युवा शक्ति संगठन निकालेगा रैली
बोरावड(राजस्थान):-(प्रजापति हलचल) प्रजापति युवा शक्ति संगठन की तरफ से पीड़ित परिवार के लिए जो मीटिंग रखी गई थी बोरावड में समस्त प्रजापति भाइयों के सहयोग से मीटिंग को अच्छी सफलता मिली पीड़ित परिवार के लिए सभी लोगों ने एक राय होकर आगामी कुछ दिनों के बाद एक विशाल रैली का आयोजन रखा है इस रैली में पीड़ित परिवार के लिए सहयोग राशि राजस्थान सरकार से मांगी जाएगी वह इसी क्रम में गुजरात की मुख्यमंत्री ने जो कुमार समाज के व्यक्ति को चिल्लर कहकर अपमानित किया था आज बोरावड में प्रजापति युवा शक्ति संगठन के तत्वाधान में गुजरात सीएम का पुतला जलाया गया वह गुजरात के रहने वाले प्रजापति भाइयों से निवेदन किया गया कि जितना आप से हो सके उतना विरोध करें इस बार जब तक आपसे माफी ना मांगे तब तक विरोध जारी रहेगा
0 $type={blogger}:
Post a Comment