बमोरी कलां प्रजापति नवयुवक मंडल द्वारा होली मिलन समारोह 19/03/2025
@ बमोरीकलां *दक्ष प्रजापति समाज संलग्न प्रजापति समाज विकास मण्डल संस्था रजि. एनजीओ मुंबई के नेतृत्व में*
समाज बन्धुओं के साथ मिलकर *गोपाल महाराज मन्दिर पर बुधवार के दिन प्रजापति समाज के नवयुवक मंडल कार्यकर्ताओं ने होली मिलन समारोह का आयोजन कर होली फागोत्सव उत्सव मनाया*।
*इस कार्यक्रम में आए कलाकारों ने होली के गीत गाकर रातभर भक्तों को आनंदित कर दिया*।
बन्धुओं ने कलाकारों का स्वागत अभिनंदन किया।
इस शुभ अवसर उपस्थित रहे स्वजातीय समाज बन्धु
मांगरोल तहसील अध्यक्ष श्री प्रेमशंकर जी प्रजापति,
रामप्रसाद प्रजापति गोर्धन प्रजापति छीतरलाल प्रजापति
भरत प्रजापति मांगरोल तहसील तहसील मुख्य महासचिव युवा प्रकोष्ठ, नरेंद्र प्रजापति, लेखराज प्रजापति, सहित समाज बन्धुओं के साथ नवयुवक मंडल पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। 🙏🙏
0 $type={blogger}:
Post a Comment