प्रजापति समाज की बेटी को सबसे ज्यादा अंक लाने पर 7000 हजार रूपए का श्री गणेश उच्च माध्यमिक विद्यालय बांरा द्वारा सम्मान में दिया गया
जिला बांरा गणेश स्कूल में अंग्रेजी विषय की छात्रा सुश्री दीपांशी प्रजापति को बांरा जिले में 12वीं बोर्ड परीक्षा में सबसे ज्यादा 92 अंक लाने पर समाज की बेटी पुत्री श्री राजेन्द्र जी बेतडियां पूर्व जिला बांरा युवा अध्यक्ष दीपांशी प्रजापति को
श्री गणेश उच्च माध्यमिक विद्यालय बांरा द्वारा सम्मान में सात हजार का चेक दिया गया।
इसके उपरांत
वार्षिक उत्सव सम्पन
श्री गणेश उच्च माध्यमिक विद्यालय तेल फैक्ट्री बारां में वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसमें प्रधानाचार्य कृष्णकांत शर्मा ने बताया कि स्कूल की अंग्रेजी माध्यम की जिले में प्रथम रही छात्रा दीपांशी प्रजापति ने 12 बोर्ड परीक्षा में जिले में सबसे अधिक अंक 92 प्रतिशत प्राप्त करने पर स्कूल की तरफ से
7 हजार रुपए का चेक दिया गया जिससे जिले बांरा राजस्थान में सभी समाज का नाम ऊंचा हुआ है
दीपांशी प्रजापति के पिता श्री राजेन्द्र बेतड़ियां पूर्व युवा जिला अध्यक्ष व पूर्व जिला ओबीसी महासभा बारां अध्यक्ष व माता निशा प्रजापति अध्यापिका रह चुकी है इस मेहनत और लगन से बालिका ने उच्च स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर विद्यालय ने व परिवार व प्रजापति समाज के राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद प्रजापति ने की बालिका व माता पिता को बधाई शुभकामनाए दी ।
वार्षिक उत्सव में सभी बालक बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी
0 $type={blogger}:
Post a Comment