chhatisgarh State Raipur women's day program
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर *छत्तीसगढ़ रायपुर अखिल भारतीय प्रजापति समाज की महिलाओं ने राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा श्रीमती शीला जी प्रजापति के साथ, महिला दिवस पर सम्मान समारोह मनाया* जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से कार्यरत महिलाओं का सम्मान किया गया डाक्टर गिरिजा प्रजापति , आप प्रजापति समाज की प्रतिनिधि करती है व दंत रोग विशेषज्ञ है ,
सुश्री वन्दना जी , n.a.b हीरापुर में कार्यरत, श्रीमति चन्द्रवती साहू , स्कूल संचालन, बारहवीं तथा बाया क्षेत्र में 20 वर्षो से कार्यरत व प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव,
श्रीमति सुमन राम प्रजापति पार्षद व रायपुर प्रजापति समाज की संयोजक
सम्मान समारोह में उपस्थित हुई श्रीमति रेखा सोलंकी , श्रीमति अलका प्रजापति, श्रीमती लक्ष्मी प्रजापति, श्रीमती मीना प्रजापति, श्रीमति अरुणा प्रजापति,
श्रीमति कंचन प्रजापति, श्रीमति गौरी प्रजापति, श्रीमति तारायणी प्रजापति, श्रीमति सुनीता प्रजापति, श्रीमति नीलम प्रजापति, श्रीमति रीमा प्रजापति आदि महिलाये उपस्थित रहीं । इस महिला दिवस सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा श्रीमती शीला जी प्रजापति ने "
एवम् *उपसंयोजिका श्रीमति लीला प्रजापति छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा ने सम्मान समारोह की अध्यक्षता की* ।🙏🏼🙏🏼💐🌹
0 $type={blogger}:
Post a Comment