बार एसोसिएशन जोधपुर के नवनिर्वाचित चुनाव में सहसचिव के पद पर एडवोकेट श्री कैलाश प्रजापत विजय होने पर कुम्हार (प्रजापति) समाज द्वारा हार्दिक अभिनंदन साफा, माल्यार्पण कर स्वागत किया गया | (Adv. kailash prajapati winner BAR Association Secretary Post High Court Jodhpur )
बार एसोसिएशन जोधपुर के नवनिर्वाचित चुनाव में सहसचिव के पद पर एडवोकेट श्री कैलाश प्रजापत विजय होने पर कुम्हार (प्रजापति) समाज द्वारा हार्दिक अभिनंदन साफा, माल्यार्पण कर स्वागत किया गया
इस अवसर पर मारवाड़ कुम्हार (प्रजापति) समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष दशरथ कुमार कवाड़िया व सस्थान प्रमुख पदाधिकारीगण, श्री श्रीयादे माता जयंती महोत्सव समिति के अध्यक्ष विनोद एणिया एवं समस्त पदाधिकारीगण, महादेव घोड़ेला अध्यक्ष जोधपुर पट्टी प्रजापति समाज विकास संस्थान व प्रजापति समाज के कई गणमान्य पदाधिकारियों द्वारा आज स्वागत किया गया जिसमें कालूराम कारवाल, सूरज प्रकाश भोभरिया, करुणा रत्न शिक्षक केशव कुमार कवाड़िया, पत्रकार लालचंद शंखवाया, बाबूलाल भाणा, मुन्ना राम मोरवाल, नवरत्न जलवानिया, विष्णु प्रकाश घोड़ेला, संतोष भोभरिया, गंगाराम ढिलवाड़ी, प्रधानाचार्य धर्मेंद्र गुड़िया, एडवोकेट अनिल घोड़ेला, पत्रकार लक्ष्मण मोतीवाल, हितेश संखवाया, कानाराम जेठीवाल, चंद्रप्रकाश जेठीवाल, ईश्वर लाल जलवानिया मुल्तानराम जाजपरा सहित कई समाज बंधु उपस्थित थे।
0 $type={blogger}:
Post a Comment