प्रजापत समाज से अपील ( prajapati samaj Apil 2020)
🙏🙏🙏🙏
प्रजापत समाज से अपील
समस्त प्रजापत समाज के धर्म प्रेमियों व समाज बंधुओं आप सभी से एक ही निवेदन है की जिस तरह दूसरी बाहुबली जातियां अपनी एकता दिखाने के लिए एक होते हैं उसी तरह आप भी इस चुनाव में कोई भी पार्टी का समर्थन या विरोध किए बिना सिर्फ प्रजापत प्रत्याशी को वोट देकर अपनी एकता की मिसाइल को बरकरार रखें वैसे प्रजापत समाज की गिनती भी कम नहीं है परंतु पीछे रहने का एक ही कारण है की दूसरी बाहुबली जातियां अपने अंदर फूट डालकर खुद राज करना जानती हैं और अपन बहकावे में आ जाते हैं अबकी बार सरपंच चुनाव में भी अनेक जगहों से प्रजापत समाज के कई समाज बंधुओं ने भागीदारी निभाई और उसमें सफल भी हुए हैं अब प्रजापत समाज को एक ही निर्णय लेना है पंचायत समिति व जिला परिषद के चुनाव है ओर इस चुनाव मे राज देंगे नहीं राज लेंगे इसलिए किसी भी क्षेत्र में सिर्फ प्रजापत समाज की हित को सोचते हुए सिर्फ प्रजापत समाज के प्रत्याक्षी को ही वोट करें अगर आपकी किसी प्रत्याक्षी से कुछ भी दुश्मनी है वह वोटों की टाइम दूसरी जातियों की तरह लॉक में रख ले ओर इस पोस्ट को सिर्फ प्रजापत तक ही शेयर करे 🙏🙏🙏🙏
देवाराम प्रजापत बालोतरा
0 $type={blogger}:
Post a Comment