जिला उपाध्यक्ष नियुक्ति पर कुम्हार समाज ने किया स्वागत
जोधपुरतीय जनता पार्टी जोधपुर देहांत दक्षिण के जिलाध्यक्ष श्री जगराम विश्नोई ने प्रदेशाध्यक्ष श्री सतीश जी पुनिया एवं संगठन महामंत्री श्री चंद्रशेखर जी के निर्देशानुसार जिला कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें कुम्हार समाज की महिला प्रतिनिधि श्रीमती पानी देवी धर्मपत्नी धर्माराम प्रजापत(सिनावड़िया) को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। उनके सामाजिक कार्यों एवं पार्टी में समर्पण भाव से कार्य को देखते हुए जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। कुड़ी भगतासनी उनके निवास स्थान पर बीजेपी के पार्टी कार्यकर्ताओं तथा प्रजापति समाज के लोगों ने श्रीमती पानी देवी प्रजापत को फूल मालाएं पहनाकर उनको बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पुखराज बनावड़िया, लक्ष्मण प्रजापत, प्रतापराम जी कुचावटीया, भागीरथ राम जी , रामलाल बादरपुरिया, शेराराम, अशोक, राजूराम तेनगरिया, शंकरलाल सिंगरवल, मंगलाराम, सोहनलाल, चंपालाल, हीरालाल, बालकिशन, आपूराम, मंगलाराम, मुकेश, मनोज, बंसीलाल, राजूराम, किशन, बाबूलाल, दिनेश, भागीरथ सिनावड़िया, लीला देवी, सुमन, लक्ष्मी, ममता, आरती, प्रेम देवी, आशा देवी उपस्थित रहे।
0 $type={blogger}:
Post a Comment