।*समाजसेवी स्व. सन्तोष चकेणिया की स्मृति में 102 यूनिट रक्त हुआ एकत्र**कोरोना वायरस महामारी में *कोविड-19 योद्वा, रक्तदाताओं का हुआ नागरिक सम्मान।*
जोधपुर। शुक्र्रवार दिनांक 22 मई 2020 कार्यालय सवंाददाता अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भंकार महासंघ नई दिल्ली युवा संगठन जोधपुर महानगर जोधपुर एवं जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसियेशन के तत्वावधान में आज प्रजापति कुम्हार छात्रावास झालामण्ड़ जोधपुर में पत्रकार एवं समाजसेवी स्व. सन्तोष कुमार चकेणिया की स्मृति मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कुम्भ्ंाकार महासंघ के प्रवक्ता बन्टी ऐणिया एवं चेतन सिनावड़िया ने प्रैस विज्ञाप्ति जारी कर बताया कि इस रक्तदान शिविर की आरम्भ कार्यक्रम समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी भामाशाह भैराराम रूणगतिया, लक्ष्मण सिनावड़िया वार्ड पंच, दिनेश ऐणिया, नैनाराम बनावड़िया, मुन्नालाल बटाणिया छात्रावास अध्यक्ष, श्रीयादे धाम सरंक्षक धर्माराम सिनवाड़िया ने सर्वप्रथम प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर रक्तदान शुरूआत की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर विधायक श्रीमती मनीषा पंवार, प्रधानाचार्य राजेन्द्रसिंह कुम्पावत, रामेश्वर गुर्जर ब्लाॅक अध्यक्ष शास्त्रीनगर, ने की। आज के इस शिविर के आयोजक एवं महासंघ के युवा जिलाध्यक्ष पुखराज बनावड़िया के निर्देशन में कुम्हार समाज, जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसियेशन के कार्यकर्ताओ के द्वारा लगभग 102 यूनिटस् का रक्त दान किया गया। इन सभी रक्तदाताओं को कोविड-19 एवं राजस्थान सरकार की गाइडलाइन के दिशा निर्देशानुसार सोशल डिस्टेशसन को ध्यान मे रखते हुए रक्तदाताओ की स्क्रीनिंग, सेनेट्राईजर कर जांच उसके बाद नियमानुसार रक्त लिया गया जो कि जोधपुर शहर की एमडीएम, एमजीएच, जोधपुर एम्स ब्लड बैंक इत्यादि ने भाग लिया। आज के इस शिविर में ओमप्रकाश टटवाड़िया, गुलाबराम ऐणिया, श्रवणराम, चरत मोरवाल, सुखदेव सिंगरवाल, दुदाराम चेकणिया, ताराचन्द जगरवाल, सुरेश ढ़िलवाड़ी, ओमप्रकाश बनावड़िया, चुकाराम चकेणिया, जीतुराव, दिनेश राव, राजुराम चकेणिया, श्यामलाल नागौरी अध्यक्ष महाकालेश्वर मंदिर, रामचन्द, अनिल कुमार, रिंकु सिनावड़िया अध्यक्ष,प्रतिनिधि फोटोग्राफर्स एसोसियेशन, बालकिशन सिनावड़िया, इत्यादि की उपस्थिति रही।
शहर विधायक श्रीमती मनीषा पंवार ने कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी में रक्तदान शिविर, मजदूरों को राशन सामग्री एवं किट वितरण करने में अपना योगदान देने पर कोविड-19 योद्वा नागरिक सम्मान में नैनाराम बनावड़िया, पुखराज, दीपाराम, नैनाराम, दशरथ, ओमप्रकाश, रमेशकुमार, उगमराज, सहित रक्तदान करने वाले रक्तदाताओ का नागरिक सम्मान कर अभिनन्दन किया गया।
आदर सहित।
सादर प्रकाशनार्थ
बन्टी प्रजापत
शिविर संयोजक एवं मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता
मो. न. 9001321423, 8209114245
0 $type={blogger}:
Post a Comment