Blood camps alwer दक्ष प्रजापति सेवा संस्थान के नेतृत्व में बल्ड कैंप शिवर लगाया अलवर में 62+युनिट एकत्रित हुआ जो समाज के बन्धुओं की जान बचाने के लिए इमरजेन्सी में काम लिया जायेगा
आज राजीव गांधी राजकीय सामान्य चिकित्सालय अलवर में दक्ष प्रजापति सेवा संस्थान और सर्व कुम्हार महासभा के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय श्री बाबू शोभाराम प्रजापति की स्मृति में एक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया उपरोक्त रक्तदान शिविर का उद्घाटन श्री गोविंद प्रजापति प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन, श्री निर्मलेश दक्ष प्रजापति मुख्य संरक्षक दक्ष प्रजापति सेवा संस्थान, श्री बाबूलाल प्रजापति जिला अध्यक्ष सर्व कुम्हार महासभा, श्री विजेंद्र प्रजापति जिला अध्यक्ष प्रगतिशील नवयुवक समिति अलवर द्वारा स्वर्गीय श्री बाबू शोभाराम जी और श्री श्री यादें माँ की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर संस्थान के मुख्य संरक्षक श्री निर्मलेश दक्ष प्रजापति ने कहा कि रक्त दान एक महादान है और ये किसी असहाय और जरूरत मंद का जीवन बचाने में उपयोगी है, उन्होंने रक्तदान की महत्ता को बताते हुए कहा कि संस्थान इससे पूर्व दौसा, उदयपुर और जयपुर में रक्त दान शिविर आयोजित कर चूका है और इन रक्त दान शिविर का एक मात्र उद्देश्य किसी का जीवन बचाना है । संस्थान के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र प्रजापति ने कहा कि युवाओं को इस तरह के रक्त दान शिविर में अपनी सहभागिता दर्ज करानी चाहिए।उपरोक्त रक्तदान शिविर को लेकर युवाओं में बहुत उत्साह देखा गया रक्तदान शिविर में कुल 62 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया । प्रत्येक रक्त दाता को संस्थान की ओर से प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो भी दिया गया और संस्थान का अस्पताल ब्लड बैंक की टीम की ओर से डॉक्टर तरूण यादव द्वारा आभार प्रकट किया गया । इस रक्त दान शिविर में सैंकडो समाज बंधु शरीक हुए और ये निर्णय लिया गया कि समयाभाव के कारण जो समाज बंधु रक्त दान नहीं कर पाये आगामी रक्त दान शिविर में उनको अवसर दिया जावेगा
बल्ड डोनर करते हुए समाज के बन्धु
जय श्री दक्ष
0 $type={blogger}:
Post a Comment