नागौर रैली 17 जून
झालामंड गांव में मां श्री श्रीयादे माता के दर्शन हुए साथ में समाज बंधुओं से मुलाकात हुई मेरे साथ मेरे अजीज श्रीमान दयाराम प्रजापति हंसराज प्रजापति मदन प्रजापति घनश्याम प्रजापति प्रभु प्रजापति इत्यादि समाज बंधु नागौर की रैली के लिए प्रचार प्रसार कर रहे थे झालामंड में मानपुरा में श्रीमान गायक कलाकार लक्ष्मण प्रजापति से मुलाकात हुई उन्होंने यह भरोसा दिलाया झालामंड के आसपास के गांवों में संपूर्ण झालामंड में टेंपलेट पोस्टर बैनर छपवा कर 17 जून की रैली का समर्थन करेंगे मैं नारायण प्रजापति नागौर निवासी गायककार लक्ष्मण प्रजापति को कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं जिन्होंने 17 जून की रैली के लिए गाना बनाया वह भी निशुल्क ऐसे समाजसेवी को कोटि-कोटि धन्यवाद चलो नागौर चलो 17 जून 2018 को नागौर हक की आवाज
0 $type={blogger}:
Post a Comment