श्रीयादे शक्ति सेना राजस्थान district चूरू दिनांक-10-12 -2017 को 11:30AM बजे प्रजापति धर्मशाला तारानगर में श्री यादे शक्ति सेना राजस्थान तत्वाधान में कार्यकर्म रखा गया है
श्रीयादे शक्ति सेना राजस्थान district चूरू
दिनांक-10-12 -2017 को 11:30AM बजे प्रजापति धर्मशाला तारानगर में श्री यादे शक्ति सेना राजस्थान तत्वाधान में कार्यकर्म रखा गया है.
इसमें श्रीयादे शक्ति सेना राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष माननिये माननीय गंगाराम जी प्रजापति, जयपुर व जिला अध्यक्ष श्री गोपीचंद नोखवाल ,चूरू एंव ज़िला संगरक्षक रामेश्वर प्रजापति सम्बोधित करेंगे .तथा समाज को आगे बढ़ाने के लिए सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करेंगे .व श्रीयादे शक्ति सेना चूरू की तहसीलों में नियुक्ति प्रदान की जाएगी. अतः समस्त प्रजापती समाज के लोग , बुद्धिजीवी , युवा एंव महिलाओं की भागीदारी आवश्यक है ..अतः सभी का कर्तव्य है की प्रत्येक गांव तक सन्देश पंहुचायें व अपना कीमती समय निकालकर समाज के विकास के लिए भागीदारी निभाएं तथा कार्यकर्म को सफल बनायें..
## सबका साथ सबका विकास ##
गोपीचंद नोखवाल -9509143991
गंगारामजी जयपुर - 9314425301
आगे शेयर करें......
0 $type={blogger}:
Post a Comment