जयपुर में समाज बंधुओं ने फलौदी की रैली में संपन्न होने के कारण दुपट्टा व तिलक लगाकर स्वागत किया
जयपुर में समाज बंधुओं ने फलौदी की रैली में संपन्न होने के कारण दुपट्टा व तिलक लगाकर स्वागत किया भाई राजू बॉक्सर भाई रामजी लाल जी जयराम प्रजापति गणेश चाकसु शंकर प्रजापति बलवंत प्रजापति इत्यादि काफी संख्या में प्रजापति भाई-बंधु थे जिनका नाम शायद कुछ को मैं जानता हूं कुछ को नहीं जानता चाकसू में लक्ष्मीनारायण प्रजापति गणेश प्रजापति अन्य समाज के बंधु उन सबको नारायण प्रजापति की तरफ से कोटि कोटि धन्यवाद चाकसु के पीड़ित परिवार से मुलाकात हुई पीड़ित परिवार ने संपूर्ण केस की बागडोर संभालने को कहा इस पर मेरी तरफ से भी उनको आश्वासन मिला कि मैं 10 दिन खुद चाकसू में रहकर आसपास के गांवों में जाकर प्रजापति भाइयों के घर जाकर पीड़ित परिवार के लिए सहयोग की कोशिश करने की एक नई शुरुआत करेंगे ताकि पीड़ित परिवार किसी भी प्रकार से कमजोर ना पड़े इसलिए हम सब आमजन लोग साथ मिलकर पीड़ित परिवार का सहयोग करेंगे वह एक महासभा चाकसू में रखकर समाज को नई जागृति की ओर ले जाने की कोशिश करेंगे धंयवाद आपका अपना नारायण प्रजापति नागौर राजस्थान |
0 $type={blogger}:
Post a Comment