मनासा-प्रजापति समाज की यादे माता जयन्ति को आयोजित करने के लिये बैठक की गई*
मनासा-प्रजापति समाज की यादे माता जयन्ति को आयोजित करने के लिये बैठक की गई ।
आज मनासा मे प्रजापति समाज की बैठक आयोजित की गई उसमे सर्वप्रथम यादे माता का माल्यार्पण किया त़्तपश्चात वरिष्ठ समाजजनो का समान किया गया व यादे माता जयन्ति की रूपरेखा बनाई गई है। जैसे कि यादे माता जयन्ति को भव्यरूप से मनाना है। *शोभायात्रा मे यादे माता की झांकी व ५ घोड़े,डि जे,५ डोल,कलश यात्रा रखने का फैसला लिया गया* ओर समाजजनो से अपील की गई की शोभायात्रा मे सभी पुरूष सफेद कुर्ता पजामा मे आये व सभी पुरूष भाईयो के लिये आयोजन समिति व्दरा दुपटे बनाये जायेंगे व महिलाये सभी लाल रंग की चुंदडी मे आये शोभायात्रा मालवी प्रजापति समाज मन्दिर से प्रारम्भ कर मनासा शहर के विभिन मार्गो से निकलने के प्रशच्छात मालवी प्रजापति समाज मन्दिर पहँचेगी वहा यादे माता की आरती कर शोभायात्रा का समापन किया जायेगा महाप्रसादी वितरण की जायेगी व पधारे समाजजनो का आभार व्यक्त किया जायेगा
बैठक मेउ समाजजनो ने भाग लिया व प्रजापति समाज मे आयोजनकर्ता समिति का उत्साह बढ़ाया व समिति व्दारा तय राशी ५०० रखी जो की सदस्यो ने मान कि व कुछ सदस्यो ने उसी समय जमा कराई
बलराम प्रजापति
निवासी ..ढाकनी
प्रजापति महासंघ मध्यप्रदेश
0 $type={blogger}:
Post a Comment