चलो श्री श्रीयादे जयन्ती शोभायात्रा मे चलो
*चलो श्री श्रीयादे जयन्ती शोभायात्रा मे चलो *
प्रिय स्वजातिय बंधुओ,
सम्मानित साथियों,
मारवाड़ की पावन धरा सूर्य नगरी जोधपुर मे प्रति वर्ष की भाति इस वर्ष भी श्री श्रीयादे माता जयन्ती महोत्सव समिति जोधपुर दुवारा विशाल शोभायात्रा 19 जनवरी 2018 को संपूर्ण प्रजापति समाज के एतिहासिक सहयोग से श्री श्रीयादें माता का आशीर्वाद से भजन शंध्या श्री श्रीयादे माता मन्दिर रातानाडा मे 18जनवरी2018 को हजारो समाज बंधुओ की उपस्थत रहेगे सफल बनाने के लिये सम्पूर्ण कुम्हार समाज अपना योगदान व सेवाओ देकर पूर्णिय कमाये व सफल बनावें।
शोभायात्रा रातानाडा से प्रारम्भ होकर नईसड़क,घन्टाघर,आडाबाजार,त्रिपोलीया बाजार, जालोरी गेट, सरदारपुरा,गान्धी मेदान मे विश्र्जित होगी।
केशव कुमार कवाड़िया
वरिष्ट उपाध्यक्ष
0 $type={blogger}:
Post a Comment