आज दुर्गापुरा में राजनैतिक चेतना की मिटिगं रखी गई थी पद्मश्री अर्जुन जी मुर्तिकार के नेतृत्व में ओर मिटिगं सफल रही
आज दुर्गापुरा में राजनैतिक चेतना की मिटिगं रखी गई थी पद्मश्री अर्जुन जी मुर्तिकार के नेतृत्व में ओर मिटिगं सफल रही की आगामी चुनावों में कैसे हमारी समाज को चुनावों से पहले कैसे बिगुल बजाना हैं
ओर इस मिटिगं में आज बहुत बड़ा फैसला लिया गया *अखिल भारतीय दक्ष प्रजापति समाज धर्मशाला के अध्यक्ष महोदय जी ने अपना बहुत बड़ा निर्णय लिया* ।
चाकसू पीड़ित परिवार के लिए 25दिसम्बर को जो मिटिगं होनी थी चाकसू उसके लिए उन्होंने गोनेर मिटिगं को कैन्सिल कर दिया हैं ।
ओर अब गोनेर में जो मिटिगं होनी है वह 24दिसम्बर को रखी गई हैं ।
इसलिए जो भी भाई गोनेर मिटिगं मे जाना चाहाते हैं वह 24दिसम्बर को ही जाऐ ।
अध्यक्ष महोदय जी का सभी गणमान्य लोगों ने बहुत बहुत आभार जताया इस फैसले के लिए करीबन करीबन सभी संगठनों ने आज चाकसू पीड़ित परिवार के लिए 25दिसम्बर को जो मिटिगं रखी गई हैं उसके लिए सभी ने तन मन धन से सहयोग देने के लिए तैयार हैं ओर तैयार रहेंगे जब भी समाज के ऊपर हत्याचार या कोई विपता आयेगी तब तब हम सब संगठनों को भुलाकर एक कुम्हार समाज का बेटा बनकर सहयोग करेंगे ।
ओर करते रहेंगे ।
आज के गणमान्य मुख्य अतिथि
पद्मश्री अर्जुन जी मुर्तिकार
मंजू जी बारवाल शारदा जी प्रजापति किरण जी प्रजापति
नारायण जी प्रजापति
राजू जी बोक्सर रामजीलाल प्रजापति
प्रेम जी प्रजापति दिनेश जी खाटुवाल
शंकर जी प्रजापति गणेश जी प्रजापति जयराम जी प्रजापति कजोड़ जी प्रजापति सुरेश जी प्रजापति गोविन्द जी प्रजापति कजोड़ जी प्रजापति सीताराम जी प्रजापति भोरीलाल जी प्रजापति बन्टी जी प्रजापति
शंकर जी प्रजापति कुलदीप जी प्रजापति गुलाब जी प्रजापति सुरेन्द्र जी प्रजापति छोटूराम जी प्रजापति गोकुल जी प्रजापति मुलचन्द जी प्रजापति रामलाल जी प्रजापति बनवारी जी प्रजापति भवंरलाल जी प्रजापति योगेश जीप्रजापति सुशील जी प्रजापति जगदीश जी प्रजापति लक्ष्मण जी प्रजापति
अगर किसी भाईयों का नाम रह गया हैं तो कृपया मुझे क्षमा करे अपना बेटा या भाई समझकर ।
*आपका अपना रामजीलाल प्रजापति नटवाड़ा टोंक*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
0 $type={blogger}:
Post a Comment