प्रवीण प्रजापति एशिया खेलो में गोल्ड मेडल जितने पर हार्दिक बधाई
प्रवीण प्रजापति एशिया खेलो में गोल्ड मेडल जितने पर हार्दिक बधाई
💐🌹🇮🇳🇮🇳🇮🇳🌹💐
अबोहर की कुम्हार समाज की बेटी प्रवीण ने बांग्लादेश में हुई एशियन चैंपियन तीरंदाजी प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मैडल जीता है। उसने चैंपियनशिप में कोरिया को हराया। अबोहर की कोठी फैज निवासी प्रवीण के पिता मनीराम ने बताया कि उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है। उन्होंने मेहनत मजदूरी करके बेटियों को पढ़ाया। प्रवीण ने रवि कुमार से कोचिंग ली। महंगा खेल होने की वजह से कई बार परेशानी भी आई, लेकिन बेटी की रुचि को देखते हुए उन्होंने उसके लिए संसाधन जुटाए। इसका पहला परिणाम यह निकला कि प्रवीण ने वर्ष 2010 में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए तीरअंदाजी में सिल्वर मेडल जीता था। हाल ही में 30 नवंबर को बांग्लादेश में हुई एशियन तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रवीण ने कोरिया को हराकर भारत का गौरव बढ़ाते हुए गोल्ड मेडल जीता है। प्रवीण इन दिनों कोलकाता में रेलवे में जूनियर क्लर्क के रूप में कार्य कर रही हैं।अखोल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ परिवार की ओर से उनके द्वारा गोल्ड मेडल जितने पर हार्दिक बधाई एवं अभिनन्दन वन्दन एवं ईश्वर से प्रार्थना करते है की उनको इतनी शक्ति प्रदान करे की वह ओलम्पिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतकर प्रजापति समाज का खेल के क्षेत्र में मान सम्मान बढ़ाये।
🙏�💐🙏�💐🙏�💐🙏�
नन्दलाल प्रजापति,कोटा
राष्ट्रिय महामन्त्री
अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ नईदिल्ली मुम्बई
0 $type={blogger}:
Post a Comment