रोहिट पट्टी प्रजापति समाज के शिक्षा समिति द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्रओं सम्मान समारोह के लिये मीटिंग का आयोजन
रोहिट पट्टी प्रजापति समाज के शिक्षा समिति द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्रओं सम्मान समारोह के लिये मीटिंग का आयोजन
लूनी( जोधपुर )|
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रतिभावान छात्र-छात्रओं का सम्मान समारोह किया जाता है इसलिये इस वर्ष भी इस कार्यक्रम के लिए इस मीटिंग का आयोजन किया तथा इसके अन्तर्गत समारोह का दिनांक एवम कार्य के बारे में विचार विमर्च हुआ | जिसमें इसके संयोजक बाबूलाल जी ब्रांधना ने बताया कि इस कार्यक्रम 25 दिसम्बर 2017 को समय 11:15 से आयोजित किया जायेगा | इसमे केंद्रीय बिंदु केवल शिक्षा के महत्व को समाज को परिचित कराना ,इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य केवल समाज मे शिक्षा का प्रचार प्रचार करना जिससे समाज मे नई जाग्रति सके |
इस कार्यक्रम का स्थल श्री यादे माता मंदिर लूनी रखा गया है ।इसमें प्रतिभावान विद्याथिर्यों को सम्मानित करेगे जिससे उनमे शिक्षा के प्रति महत्व को समझ सके ।
0 $type={blogger}:
Post a Comment