प्रजापति समाज के बधुओं की नई सोच को सलाम
प्रजापति समाज के बधुओं की नई सोच को सलाम
आज पीड़ित परिवार के लिए मौलासर डीडवाना सुजानगढ़ जसवंतगढ़ चाडवास में चर्चा हुई सभी ने पीड़ित परिवार को सहयोग करने का भरोसा दिलाया वह डीडवाना में आगामी एक मीटिंग रखने का आश्वासन दिया इन सबके बीच समाज के लिए बहुत अच्छी बात हुई समाज में कुरीतियां बंद होने की शुरुआत हुई चाडवास गांव में पुटिया राजा प्रजापति के पिता का देहांत हो गया उसकी एक बैठक रखी गई थी उस बैठक में श्रीमान पुटिया राजा प्रजापति समाजसेवी ने मुझसे कहा नारायण जी हमारे चाडवास में हमेशा न्यात मौसर इत्यादि करते हैं भगवान ने मुझे बहुत कुछ दिया मेरे पास खूब पैसा है मैं अपने घर से एक शुरूआत करना चाहता इस कुप्रथा को बंद करना चाहता हूं और साथ में अपने पिताजी के नाम से समाज में भवन बनवाना चाहता था कि आने वाली पीढ़ी उस भवन को देख कर मेरे पिता को समाज याद करता रहे आपकी क्या राय है मैंने भी उचित बात कही खाना खाकर हाथ धोकर सब चले 2 मिनट की वाह वाह होगी अगर आपने समाज के लिए भवन बनाया तो समाज जिंदगी भर आपको और आपके पिताजी को याद करेगा इस बात पर पुटिया राजा ने सहमति जताई चाडवास में एक नहीं प्रथा लागू हुई को एक कुप्रथा बंद हो गई इसके लिए समाज सेवी पुटिया राजा को नारायण प्रजापति की तरफ से धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद
धन्य है आप
ReplyDelete