बलराम प्रजापति हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार
बलराम प्रजापति हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार
निवाई/चाकसू:-(प्रजापति हलचल) कल निवाई के पास गुंसी गांव में बलराम प्रजापति की अज्ञात व्यक्तियों ने हत्या कर दी थी समाज के लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन कर एवं शव को जलाने से मना करने पुलिस प्रशासन सकते में आ गया समाज के दबाव से पुलिस प्रशासन द्वारा 12 घंटे में छानबीन कर तीन हत्यारों को गिरफ्तार किया जानकारी के अनुसार तीनों को सुबह ही गिरफ्तार कर लिया गया इस हत्याकांड आरोपियों की गिरफ्तारी में नारायण लाल प्रजापति नागौर राजू बॉक्सर गणेश प्रजापति चाकसू के सानिध्य में प्रजापति समाज के लोगों ने भरपूर योगदान दिया जिसमें समाज की जीत हुई
प्रजापति समाज के द्वारा जो एकता का परिचय दिया जिससे दबाव में आकर पुलिस प्रशासन ने जल्द से जल्द कार्रवाई करके तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है...
इसके लिए मैं सबसे पहले धन्यवाद अदा करना चाहूंगा नारायण जी प्रजापति नागौर का जिन्होंने इतनी दूर से आने के बावजूद भी अपने जोश को बनाए रखा साथ ही धन्यवाद करना चाहूंगा राजू भाई बॉक्सर जी ,एडवोकेट गिर्राज प्रसाद जी प्रजापति, एडवोकेट राम अवतार जी प्रजापति,हरसहाय जी प्रजापति कुम्हारियावास, शिवजी लाल जी अध्यक्ष निवाई ,रामअवतार जी अध्यक्ष निवाई सम्मेलन, लालाराम जी प्रजापति राडोली ,राधेश्याम जी प्रजापति राडोली, आत्माराम जी प्रजापति ,हनुमान सहाय जी प्रजापति चाकसू ,रामलाल जी प्रजापति चाकसू, रामजी लाल जी प्रजापति नटवाडा टोंक, नाथूराम जी प्रजापति जयपुर ,सीताराम जी प्रजापति जयपुर, जयरामजी प्रजापति मुंडिया, गिरधारी जी प्रजापति मुंडिया,महेश जी प्रजापति चाकसू, सांवर लाल जी प्रजापति द्रगपालपूरा,गोविन्द जी प्रजापति शितला माता जी, लक्ष्मीनारायण जी प्रजापति चाकसू, शंकर जी प्रजापति गैरोली दूनी, भरत लाल दक्ष जी प्रजापति, विनोद प्रजापति जी कानेटी बस्सी, विनोद जी प्रजापति निवाई नवयुवक मंडल, नरेंद्र जी प्रजापति जयपुर सहित सैकड़ों समाज बंधुओं का धन्यवाद एवं आभार......!!
जिन्होंने इस दुख की घड़ी में समाज का साथ दिया और आप सभी निभाई राजकीय अस्पताल में पहुंचे और एकता का परिचय दिया इसके लिए मैं आपका ऋणी रहूंगा आप सभी के सहयोग से एक बार फिर समाज को न्याय मिला है इसी के साथ मैं जगदीश जी प्रजापति( मृतक के पिता जी ),गणेश प्रजापति (मृतक का भाई ) को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इतना हौसला दिखाया।।
संगठन में शक्ति है इसका यह साफ-साफ जीता-जागता आप सभी के सामने एक उदाहरण हैं इसीलिए मैं सभी समाज बंधुओं से निवेदन आग्रह करना चाहता हूं कि हमेशा एकता का परिचय दें और सभी की मदद करने के लिए हमेशा तैयार है।।
👉 साथ ही मीडिया बंधुओं को भी मैं धन्यवाद अदा करता हूं जिन्होंने समाज की मदद की खासकर कानाराम जी प्रजापति जयपुर Tahalka हेड लाइन न्यूज़ चैनल ,
निवाई के पत्रकार बंधु राजस्थान पत्रिका ,
दैनिक भास्कर ,डेली न्यूज़, सभी को बारम्बार प्रणाम एवं धन्यवाद।।
👉🏻धन्यवाद कर्ता:-
गणेश प्रजापति चाकसू
0 $type={blogger}:
Post a Comment