ओबीसी मोर्चा नागौर जिला उपाध्यक्ष पूसाराम प्रजापति की अध्यक्षता में साइकिलें वितरित
ओबीसी मोर्चा नागौर जिला उपाध्यक्ष पूसाराम प्रजापति की अध्यक्षता में साइकिलें वितरित
डेगाना ( रामकिशोर प्रजापत ) राजकीय माध्यमिक विद्यालय गोठड़ा में बालिकाओं को शिक्षा विभाग की ओर से साइकिल वितरण समारोह भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ नागौर जिलाउपाध्यक्ष पुसाराम प्रजापत की अध्यक्षता में आयोजित कर साइकिल वितरण की गई । इस अवसर पर पूर्व प्रधान रामपाल महिया , प्रधानाचार्य जस्साराम सहित स्कूल परिवार व ग्रामीण लोग मौजूद रहे ।
0 $type={blogger}:
Post a Comment