Tuesday, November 28, 2017 |
|
कुम्हार को बर्तन की मिट्टी के लिए लेनी होगी अनुमति
अलवर:-(प्रजापति हलचल) सदियों से चली आ रही परंपरा जिसमें कुम्हार के द्वारा बर्तनों की मिट्टी आवश्यकतानुसार कहीं से भी ली जा सकती है परंतु वर्तमान में सरकार कुम्हार समाज के साथ घरेलू व्यवसाय छीनने का कार्य कर रही है जहां कुमार समाज को घरेलू व्यवसाय के लिए लाभ मिलना तो दूर अब उसे अपने व्यवसाय के लिए अनुमति लेना आवश्यक हो गया है जिला परिषद कार्यकारी अधिकारी के अनुसार कुम्हार समाज को मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए काम में ली जाने वाली मिट्टी लाने के लिए सरपंच से अनुमति लेनी होगी
0 $type={blogger}:
Post a Comment