Tuesday, November 28, 2017 |
|
प्रजापति समाज का विशाल धरना प्रदर्शन 4 को फलोदी में

फलोदी(जोधपुर):-(देवी लाल प्रजापति) गत 3 नवंबर को रात्रि के समय ग्राम मोखेरी तहसील फलौदी में ओम प्रकाश पुत्र लुणाराम कुमार की निर्मम हत्या की गई थी जिसका मुकदमा पुलिस थाना फलौदी में दर्ज है लेकिन उक्त प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी द्वारा अभियुक्त गुणों से मिलावट करते हुए एवं प्रभुत्वशाली धनाढ्य वर्ग के दबाव में महत्वपूर्ण धारा 302 आईपीसी को बदलकर 304 IPC में मुलजी मानो को गिरफ्तार किया गया है उक्त प्रकरण में धारा 302 आईपीसी को हटा दिया गया है जिस के संदर्भ में प्रजापति समाज द्वारा पूर्व में स्थानीय पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन दिया प्रकरण में धारा 302 आईपीसी जोड़ने एवं उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने का निवेदन किया गया लेकिन बावजूद इसके आज दिन तक न तो उक्त धारा 302 आईपीसी जोड़ी गई और नहीं मुक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाई जा रही है जिससे व्यथित होकर प्रजापति समाज द्वारा एक विरोध रैली का आयोजन 4 दिसंबर को किया जाएगा विरोध रैली 4 दिसंबर को दोपहर 1:00 बजे श्री यादे माता मंदिर प्रांगण से रवाना होकर राइका बाग रेल्वे स्टेशन होते हुए कचहरी परिसर में पहुंचेगी जहां उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा
0 $type={blogger}:
Post a Comment