Monday, November 20, 2017 |
|
प्रजापति समाज की और से राधा रानी गौशाला मे 551 किलो लापसी व एंबुलेंस सप्रेम भेट
चांदपोल(जोधपुर राजस्थान):-(गणेश प्रजापति) प्रजापति युवा शक्त्ति संस्थान,कि और से युवाओं ने कि गौ सेवा! कार्यक्रम संयोजक विक्रम जलवाणिया,व अनिल घोड़ेला ने बताया की प्रति वर्ष हर वर्ष की भाति गौ सेवा कार्यक्रम के तहत रविवार को चाँदपोल स्थित,राधा रानी गौशाला प्रांगण मे गौमाता पूजन कर गौमाता के लिए सूखा चारा,और पोषाहार की सेवा एवं गायों को 551किलो लापसी खिलाई गई इस अवसर पर मात्रशक्त्ति,की और से गौशाला प्रांगण मे भजन कीर्तन कर लाचार,घायल और अनाथ गायों की सेवा के लिए चाँदपोल स्थित,राधा रानी गौशाला,संचालक को एंबुलेंस भेट की गई!
0 $type={blogger}:
Post a Comment