*सुश्री प्रियंका प्रजापति पुत्री श्री सुरेश जी प्रजापति कोटा को सीए C.A बनने उत्तिण होने पर सम्मान पत्र व प्रजापति गौरव सम्मान चिन्ह व श्री राजा दक्ष प्रजापति जी महाराज की तस्वीर भेंट कर के और गुलदस्ता देकर फूल माला पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया* ।
एवं
*सुश्री समृद्धि प्रजापति पुत्री श्री राकेश कुमार प्रजापति जी अध्यापक कोटा को आईआईटी में रूड़की उत्तराखंड में चयन होने पर सम्मान पत्र से व श्री दक्ष प्रजापति जी महाराज की तस्वीर भेंट कर के सम्मानित किया गया और गुलदस्ता भेंट कर के फूल माला पहनाकर कर स्वागत अभिनन्दन किया गया* । दोनो शिक्षित युवतियों को
अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ राजस्थान प्रदेश महिला शाखा संगठन की तरह से सम्मानित व युवा बालिकाओं का स्वागत अभिनन्दन किया गया 🙏🏼🙏🏼💐🌹
इस मौके पर उपस्थित सिम्मिलित हुई महासंघ महिला पदाधिकारी व सदस्य
राजस्थान प्रदेश महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा व कोटा भाजपा पार्षद श्रीमती विजयलक्ष्मी प्रजापति कोटा ,
प्रदेश महिला प्रकोष्ठ मुख्य महासचिव श्रीमति कविता प्रजापति थर्मल पॉवर कोलोनी कोटा,
श्रीमति विमला प्रजापति, प्रदेश महिला महासचिव, रेलवे स्टेशन कोटा,
श्रीमति सरोज सुनारियां प्रजापति बांरा जिला महिला अध्यक्षा,
श्रीमति वंदना जी चक्रधारी, कोटा संभागीय महिला प्रकोष्ठ महासचिव,
व वरिष्ठ समाजसेवीका मार्गदर्शन क्रान्ति देवीजी प्रजापति,
श्रीमति पूनम प्रजापति, कोटा जिला महिला प्रकोष्ठ महासचिव बजरंग नगर,
श्रीमति मन्जू प्रजापति, श्रीमति कविता प्रजापति, श्रीमति शारदा प्रजापति,
समृद्धि प्रजापति, टीना प्रजापति , श्रीमती ज्योति प्रजापति, भाग्यश्री प्रजापति, व वरिष्ठ समाजसेवी गया प्रसाद प्रजापति जी उत्तर प्रदेश, श्री सुरेश जी प्रजापति, वरिष्ठ समाजसेवी
श्री राम कुंअर प्रजापति, श्री रविन्द्र प्रजापति , गोविन्द प्रजापति मुंबई , सहित आदि मौजूद रहे । 🙏🏼🙏🏼
फ्रॉम
गोविंद जी प्रजापति
मलाड मुंबई
😍🙏