वरिष्ठ समाजसेवी श्री रामभरोस जी अजमेरा प्रजापति जी के बेटे प्रवीण के लग्न सगाई रिसेप्शन समारोह में सम्मिलित हुए समाज बन्धु भारी संख्या में अटरू बारां राजस्थान
प्रजापति कुम्भकार समाज के सक्रिय कार्यकर्ता व राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी पदाधिकारी सदस्य *श्री रामभरोस जी अजमेरा प्रजापति बमोरी अटरू जिला बांरा राजस्थान निवासी जी के लाड़ले सुपुत्र प्रवीण (सोनू) के लग्न, सगाई, रिसेप्शन, शादी समारोह कार्यक्रम में समाज बन्धुओं के साथ सिम्मिलित होने का मुझे सौभाग्य मिला* ।
*साथ ही, शुभ अवसर तीसरी बार राजस्थान प्रदेश महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा के पद पर मनोनीत होने पर, "श्रीमति विजयलक्ष्मी प्रजापति जी भाजपा पार्षद कोटा का स्वागत व अभिनंदन किया गया समाज की तरफ से बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई* ।
मेहमान अतिथि गण रूप में शामिल हुए " प्रजापति कुंभकार के पदाधिकारी गण, वरिष्ठ जन , युवा, व महिला पदाधिकारी , कोटा संभागीय टीम व समाजबंधु गण, सैकड़ों की संख्या में समाज बन्धु कार्यक्रम समारोह में शामिल हुए ।
*प्रजापति कुम्भकार समाज के वरिष्ठ समाजसेवी व पदाधिकारियों व समाज बन्धुओं ने वर-वधू को उनके नये जीवन के लिए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं के साथ उनके सम्मान में प्रजापति समाज की कुलदेवी श्री यादे माता की तस्वीर भेंट कर के, श्रीयादें मां ढुपटा पहनाकर ओर गुलदस्ता देकर, व दुल्हे राजा की तस्वीर भेंट करके सहपरिवार का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया* प्रजापति कुम्भकार समाज की तरफ से 💐🌹
भव्य लग्न सगाई रिसेप्शन समारोह कार्यक्रम में उपस्थित रहे :- प्रजापति कुम्भकार समाज के पदाधिकारी गण व समाजसेवी जन वरिष्ठ समाजसेवी श्री नाथूलाल जी प्रजापति, अटरू राष्ट्रीय युवा कार्यकारी अध्यक्ष "श्री राजकुमार उदयवाल जी कोटा , राजस्थान प्रदेश महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा श्रीमती विजयलक्ष्मी जी प्रजापति कोटा भाजपा पार्षद,
श्री दुर्गा प्रसाद जी प्रजापति केलवाड़ा राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष,
गोविन्द प्रजापति मुंबई -कोटा किशोर कुमार प्रजापति कोटा जिला युवा महासचिव वरिष्ठ समाजसेवी मारुति भाटिया कंपनी के जनरल मैनेजर श्री दीनदयाल प्रजापति जी कोटा , श्री देवकिशन जी प्रजापति अटोन अटरू बांरा पूर्व राजस्थान प्रदेश युवा अध्यक्ष व अटोन सरपंच व जिला कांग्रेस महासचिव, व राजस्थान प्रदेश महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा श्रीमती विजयलक्ष्मी जी प्रजापति कोटा भाजपा पार्षद व पूर्व राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष श्री दुर्गाप्रसाद जी प्रजापति केलवाड़ा श्री महावीर जी कोटा, श्री मूलचंद जी, श्री रामदयाल जी, डाक्टर गिर्राज जी प्रजापति, श्री ईश्वर जी प्रजापति छबड़ा, श्री विष्णु जी चक्रधारी छबड़ा, श्री सत्यनारायण जी प्रजापति छबड़ा, श्रीमति सुमन जी प्रजापति पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व प्रदेश महिला उपाध्यक्ष, श्रीमति प्रितम प्रजापति अटरू प्रदेश मुख्य महासचिव, आदि सभी समाज बन्धुओं ने समाज की तरफ से श्री यादें मां की तस्वीर भेंट करके व फूल गुलदस्ता व श्रीयादें माता दुपट्टे से "श्री रामभरोस जी अजमेरा प्रजापति दुल्हे के पिताजी को सहपरिवार सहित को सम्मानित किया गया।
इस शुभ अवसर बांरा अटरू टीम उपस्थित रहीं।
वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व जिला अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जी प्रजापति अटरू "श्री हेमराज जी कपूरपुरा " श्री हेमराज जी प्रजापति अटरू आईटी सेल प्रकोष्ठ, श्री दिनेश जी बगेनिया बांरा जिला पूर्व युवा जिला मुख्य महासचिव, वरिष्ठ समाजसेवी श्री रामभरोस जी प्रजापति बमोरी बांरा , श्री कुलदीप जी प्रजापति अटरू श्री सुनील जी प्रजापति बांरा छात्र संघ पूर्व अध्यक्ष , अविनास प्रजापति, तुलसीराम जी प्रजापति कोटा भैरूलाल जी प्रजापति, श्री परमानन्द जी प्रजापति, द्वारकालाल जी प्रजापति वरिष्ठ समाजसेवी बांरा, प्रमोद प्रजापति, महावीर जी प्रजापति इटावा, कुलदीप जी प्रजापति श्रीमति मनीषा जी अजमेरा अंता, श्री शंकरलाल जी सारोला झालावाड़ श्री तुलसीराम प्रजापति आदि सहित सम्माननीय सदस्य गण समाजबंधु सम्मिलित हुए
इस शुभ अवसर पर सभी जानी मानी हस्तियों से पदाधिकारियों से रुबरु होने का चर्चा करने का सौभाग्य मिला।
प्रजापति कुम्भकार समाज के लोकप्रिय वरिष्ठ जनसमाजसेवी परम् आदरणीय श्री रामभरोस जी अजमेरा प्रजापति बमोरी अटरू बांरा निवासी साहब को बेटे भव्य, लग्न, सगाई , रिसेप्शन, शादी, समारोह कार्यक्रम के लिए बहुत बहुत बधाई एवं ढेरी शुभकामनाएं दी सहपरिवार
पूरे भारत वर्ष प्रजापति कुम्भकार समाज की तरफ से 💐🌹 🙏
समाज के मान सम्मान स्वाभिमान के लिए हम दृढ़ निश्चय व एक दुसरे का भरोसा रखते हुए साथ है।
0 $type={blogger}:
Post a Comment