25वी रजत श्रीयादें माता मंदिर लूणी पाटोत्सव का आगाज 2024 (25th ShriYade mata mandir patotsav rohit patti Prajapati samaj Luni )
श्रीयादें माता प्रजापति मंदिर रोहट पट्टी कुम्हार सभा लूणी मंदिर की 25वी रजत प्राण प्रतिष्ठा एवम पाटोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया जिसमे विभन्न प्रकार की झाकियां निकली गई तथा कच्छी घोड़ी नृत्य भी था।
ढोल बाजों से झाकियां निकाली गई । जिसमे 26 गावों के समाज बंधु सम्मलित हुए।
समाज के युवाओं द्वारा गर्मी से राहत के लिए इस वर्ष ठंडा शर्बत की व्यवस्था प्रजापति नवयुवक मंडल मोगड़ा की ओर से की गई है जिसमे सभी प्रजापति परिवार मोगड़ा ने पूर्ण रुप से सहयोग कर पुण्य कार्य को सफल बनाया ।
0 $type={blogger}:
Post a Comment