प्रजापति समाज ने मुख्यमंत्री के नाम बाड़मेर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन ( CM Rajasthan Prajapati Samaj Mati Kala Boards change to Shri yade Board )
*प्रजापति समाज ने मुख्यमंत्री के नाम बाड़मेर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन*।
*शिव खेत सिंह राजपुरोहित*।
प्रजापति समाज ने बाड़मेर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन माटी कला बोर्ड से शिल्प नाम हटाया जाए और श्री श्रीयादे बोर्ड का गठन किया जाए श्रीयादे जयंती के दिवस पर अवकाश घोषित किया जाए अभी तक प्रजापति समाज को माटी कला बोर्ड से कोई फायदा नहीं मिल रहा है इन मांगो को लेकर लेकर हर गांव हर तहसील हर जिले से मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन दे रहे हैं, माटी कला बोर्ड से शिल्प नाम हटाया जाए श्री श्रीयादे के नाम से बोर्ड गठन किया जाए श्री श्रीयादे जयंती के दिन अवकाश घोषित किया जाए हर ग्राम #🆕15 फरवरी के अपडेट पंचायत स्तर पर 5 बीघा जमीन अलॉटमेंट होनी चाहिए और माटी कला बोर्ड में केवल कुमार समाज के व्यक्ति ही प्रतिनिधियों पदाधिकारी बनाने चाहिए माटी कला बोर्ड से शिल्प नाम तुरंत प्रभाव से हटाया जाए उक्त मांगो पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान नहीं लिया गया तो संपूर्ण कुमार समाज आगामी दिनों में जयपुर में इकट्ठे होकर धरना प्रदर्शन महापड़ाव करेंगे अगर इस दौरान कोई भी अनहोनी या घटना घटित होती हैं तो संपूर्ण जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी प्रजापति युवा शक्ति संगठन बाड़मेर जिला अध्यक्ष रेवन्ताराम प्रजापति ने बताया हैं कि 23 फरवरी को जोधपुर में प्रजापति समाज की आमसभा होगी जिसमें संपूर्ण समाज के लोग इकट्ठे होकर जयपुर में महापड़ाव की तैयारी करेंगे,
प्रजापति युवा शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण प्रजापति नागौर, प्रदेश सचिव डलाराम प्रजापति, सहसचिव खेताराम प्रजापति, जिला प्रभारी हीराराम प्रजापति, शिव तहसील सचिव नारायण प्रजापति, अशोक सहसचिव मूलाराम संरक्षक, भलाराम सचिव, नानगा राम लालाराम मंत्री, राणाराम, संरक्षक खेताराम, लक्ष्मण राम उपाध्यक्ष, हेमाराम सह कोषाध्यक्ष, अजीता राम चंनणाराम कानुनी सहलाकार, यह जानकारी प्रजापति युवा शक्ति संगठन बाड़मेर जिला मीडिया प्रभारी पन्नाराम प्रजापति ने दी है।
0 $type={blogger}:
Post a Comment