कुम्हार के घर में कुम्हार पंचांग-कैलेंडर (prajapati samaj sumerpur pali calendar Distribution Program 2023 )
*कुम्हार के घर में कुम्हार पंचांग-कैलेंडर*
पिछले वर्ष की भाती इस बार भी भारतीय प्रजापति वेलफेयर संस्थान, सुमेरपुर, पाली, राजस्थान का सामाजिक कैलेंडर-2023 का वितरण जूना रामद्वारा जोधपुर, राजस्थान में संत श्री अमृताराम जी, अखिल भारतीय प्रजापति (कुंभकार) महासंघ के राष्ट्रीय सचिव प्रजापति महेंद्र मावर और श्रीमती मंजुलता मावर के सानिध्य में किया गया। कैलेंडर में पुर्व की भाति राजस्थान के 33 जिलो मे प्रजापति समाज के छात्रावास, भवन, संस्थाओं और संत के आश्रम की जानकारी मो न सहित प्रकाशित की गई है। छात्रावास ओर भवन परीक्षाओ के दौरान एक रात ठहराव के लिए उपयोगी साबित हो रहे है।
समस्त प्रजापति आरोग्य भवन, अहमदाबाद के दानदाता और महासंघ के LM भागीरथ जी गोयल, महासंघ के जिला अध्यक्ष शशिप्रकाश जी प्रजापत, गंगाराम जी ढिलवाड़ी और सुनील कुमार को वितरण करते हुवे।
*अहमदाबाद में कैलेंडर वितरण* के दौरान महासंघ के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्री भवर पॉटर, जिला अध्यक्ष हितेश मालवीय, आरोग्य भवन के ट्रस्टी हिम्मतभाई, खुशाल प्रजापति के सानिध्य में किया गया।
*कैलेंडर संबंधित जानकारी प्राप्ति हेत* भा प्र वेलफेयर संस्थान के ललित मेड़तिया, सुमेरपुर, मो 9829094030 , अध्यक्ष प्रकाश जी प्रजापत, कोषाध्यक्ष श्री प्रकाश जलोरा ओर सचिव एडवोकेट कैलाश जी से संपर्क करे।
🙏🌹शुभकामनाओं सहित 🌹🙏
विश्व स्तरीय कुम्हार ऑनलाइन डायरेक्टरी
www.kumharinformation.com
प्रजापति विमला मावर वर-वधु टेलीग्राम ग्रुप
"मावर ट्युटोरियल & प्रॉपर्टी कंसलटेंसी" सरदारपुरा,जोधपुर, राजस्थान संचालक :- प्रजापति महेंद्र मावर मो.न. 9214952286
व्यापार को निशूल्क प्रसारित और केवल रविवारीय वैवाहिक बायोडाटा अपलोड वाला टेलीग्राम ग्रुप https://t.me/kumharinfo
0 $type={blogger}:
Post a Comment