अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ रजि. राजस्थान युवा कोटा संभागीय शाखा के तत्वाधान में सम्मान समारोह* आयोजित किया जा रहा है। (kota prajapati Smman samaroh aayojan 2021)
*ब्रेकिंग न्यूज़*
*बाँरा (छबड़ा)*
*अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ रजि. राजस्थान युवा कोटा संभागीय शाखा के तत्वाधान में सम्मान समारोह* आयोजित किया जा रहा है।
*छबड़ा:-* युवा संभागीय अध्यक्ष श्री ईश्वरलाल जी प्रजापति ने बताया कि "अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ (रजि.) राजस्थान युवा संभागीय टीम संगठन द्वारा 21 मार्च 2021 रविवार दोपहर 12:00 बजे स्थान अंबेडकर सामुदायिक भवन में प्रजापति समाज के पार्षदों का व समाज के जनप्रतिनिधियों व महासंघ युवा पदाधिकारियों का कोटा संभागीय कार्यकारिणी टीम द्वारा होगा इस समारोह में कोटा संभागीय से राष्ट्रीय पदाधिकारी व राजस्थान प्रदेश पदाधिकारी व कोटा संभागीय पदाधिकारी व ज़िला व तहसील के पदाधिकारी समस्त वरिष्ठ युवा महिलाएं व समाज बन्धु भाग लेंगे । 🙏🏼🙏🏼
0 $type={blogger}:
Post a Comment