आज श्री रूपा राम जी अजमेरिया मोगड़ा जो की भारतीय डाक विभाग में मोगडा कलां पत्र वाहक डाकिया सेवानिवृत्त होने की हार्दिक शुभकामनाएं Feb 2021 (roopa ram ji ameriya mogra post man retirement 2021 )
आज श्री रूपा राम जी अजमेरिया मोगड़ा जो की भारतीय डाक विभाग में मोगडा कलां पत्र वाहक डाकिया के रूप में भारत सरकार को 44 वर्ष तक अपनी सेवाएं देकर आमजन की सेवा की उनकी सेवा का अंतिम दिन पर भारतीय डाक विभाग की तरफ से और हमारे मोगड़ा कला के लाडले सरपंच साहब वागाराम जी पटेल की तरफ से भी उनको खूब आदर और प्यार मिला जिसका हम सभी परिवार जन इनके बहुत-बहुत हृदय से आभारी रहेंगे मेरे पिताजी को सम्मान इस वर्ष तक राज्य सेवा करते हुए सभी मोगड़ा वासियों ने बहुत मान सम्मान और प्रेम दिया वह किसी भी परिस्थिति में भी उनको कभी टूटने नहीं दिया इसलिए समस्त ग्राम वासियों का हमारे परिवार की तरफ से हार्दिक स्वागत अभिनंदन आगे भी हम यही संपूर्ण ग्राम पंचायत मोगड़ा कला से इसी तरह की आशा रखते हैं
😍🙏
0 $type={blogger}:
Post a Comment