atru baran rajasthan Prajapati program
दिनांक 28.02.2021 रविवार के दिन
देश के चारों राज्यों में प्रजापति कुम्हार समाज द्धारा कार्यक्रम आयोजित किये गये ।
सबसे बड़ा जागरूक समाज जय प्रजापति कुम्भकार समाज
👉🏻1. अटरू बांरा राजस्थान
👉🏻2. झांसी उत्तर प्रदेश
👉🏻3 हैदराबाद तेलंगाना
👉🏻4.भोपाल मध्यप्रदेश
1. *बांरा ( अटरू)*
बेयालिसा *प्रजापति समाज अटरू द्धारा प्रथम यादें मां जन्मोत्सव* अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ रजि. राजस्थान युवा टीम के तत्वावधान में आयोजित भव्य विशाल कलश यात्रा निकाली गई श्री यादें मां के जूलूस के स्वागत में व्यापारियों समाज बन्धुओं ने जगह जगह पर स्वागत द्वार बनाकर किया अतिथियों का व समाज बन्धुओं का किया स्वागत श्री यादें जन्मोत्सव में उत्तर प्रदेश से अतिथि पधारे एवं कोटा, बूंदी, बांरा, झालावाड़, से हजारों की संख्या में प्रजापति बन्धु इस कार्यक्रम में पहुंचे भोजन प्रसादी के बाद मंच पर राष्ट्रीय व उतर प्रदेश से व राजस्थान प्रदेश से पधारे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजकुमार जी उदयवाल कोटा
राजस्थान प्रदेश महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा व भाजपा पार्षद श्रीमती विजयलक्ष्मी जी प्रजापति कोटा
श्री पन्नालालजी प्रजापति उत्तर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश युवा मुख्य महासचिव श्री प्रजापति राजेन्द्र जी आर्य नोएडा का एवं महिलाएं और पुरुष जनप्रतिनिधियों का साफा पहनाकर व शॉल माला वह श्री यादें मां की तस्वीर का प्रतीक चिन्ह देकर अटरू समिति ने किया बाहर से आये सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार।।
विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष श्री दुर्गा प्रसाद प्रजापति जी केलवाड़ा बांरा, राजस्थान प्रदेश युवा मुख्य महासचिव व प्रजापति मंथन पत्रिका के संपादक श्री प्रहलाद कुमार प्रजापति जी झालावाड़,
श्री बाबूलाल जी प्रजापति कोटा बाबू टी., राजस्थान प्रदेश युवा उपाध्यक्ष श्री राकेश प्रजापति जी बूंदी, श्री रामभरोस जी प्रजापति बमोरी अटरू युवाओं के प्रेरणास्त्रोत मार्ग दर्शक,
प्रदेश सचिव एडवोकेट श्री महेन्द्र जी प्रजापति बांरा, बूदी युवा जिला अध्यक्ष श्री सुरेश जी भाणा बूंदी, कोटा जिला अध्यक्ष श्री तुलसी राम जी प्रजापति आवली रोजडी, संभागीय युवा अध्यक्ष श्री ईश्वरलालजी प्रजापति छबड़ा, संभागीय युवा प्रकोष्ठ मुख्य महासचिव श्री पवन जी प्रजापति, संभागीय युवा संगठन सचिव श्री गिर्राज प्रसाद प्रजापति कुन्हाड़ी, श्री खेमराज जी प्रजापति बांरा अध्यापक, श्री हेमराज जी प्रजापति अटरू आईटी सेल प्रकोष्ठ
बांरा जिला मुख्य महासचिव श्री दिनेश जी बगेनिया,
राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ मुख्य महासचिव श्रीमति कैलाश जी प्रजापति कोटा, व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व राजस्थान प्रदेश महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्षा श्रीमति सुमन जी प्रजापति छबड़ा,
श्रीमति आशाजी प्रजापति छबड़ा राजस्थान प्रदेश महिला प्रकोष्ठ सचिव,
श्रीमति संजना जी प्रजापति प्रदेश संगठन सचिव,
श्रीमति वन्दना जी कुशलता बूंदी जिला महिला अध्यक्षा व केशोरायपाटन भाजपा पार्षद,
श्रीमति सरोज जी प्रजापति बांरा जिला महिला अध्यक्षा,
बांरा जिला युवा महिला प्रकोष्ठ महासचिव,
सुश्री सपना प्रजापति,
सुश्री मोनिका पोटर बांरा जिला युवा महिला प्रकोष्ठ संगठन सचिव,
आदि महासंघ पदाधिकारियों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।
इस भव्य कार्यक्रम आयोजित करने के लिए समस्त अटरू बांरा बेयालिसा प्रजापति समाज समिति के पदाधिकारियों को कार्यकर्ताओं को एवं *दिन रात मेहनत करने वाली सहयोगी टीम अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ रजि. युवा टीम को व अटरु बांरा समाज बन्धुओं को एवम् *प्रजापति समाज की आन बान शान भारत वर्ष में लोकप्रिय अटरू शहर गरीबों के मशिया, भारत वर्ष के युवाओं के चहते सहनशील जुझारू शिक्षित, राजस्थान प्रदेश युवा अध्यक्ष साहब आदरणीय भाईसाहब श्री देवकिशन जी प्रजापति अटोन बांरा को हार्दिक बधाई व ढेर सारी शुभकामनाएं* ।💐🌹🙏🏼👍🏻✌🏻
2. दुसरा: आयोजित कार्यक्रम *प्रजापति समाज जिला झांसी उत्तरप्रदेश का प्रजापति समाज के मन्दिर लक्ष्मी गेट अंदर झाँसी मैं प्रजापति समाज का शपथ ग्रहण आयोजित किया गया* ।
*मुख्य अतिथि झांसी शहर विधायक माननीय रवि शर्मा (बीजेपी) एवं *विशिष्ट अतिथि माननीय विनोद कुमार प्रजापति जी राष्ट्रीय जोनल अध्यक्ष अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ एवं श्री संजय कुमार प्रजापति जी भेल झांसी रहे*। जिसमे नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष श्री सियाराम प्रजापति , जिला उपाध्यक्ष श्री रमेश प्रजापति जी जिला महामंत्री श्री राजेंद्र प्रजापति जी एवं कोषाध्यक्ष पर श्री मनोज प्रजापति जी को माननीय विधायक जी ने समस्त पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई एवं समस्त पदाधिकारियों ने विधायक जी एवं अन्य गणमान्य माननीय का फूल मालाओं से स्वागत किया गया तदोपरांत समस्त पदाधिकारियों एवं समस्त सम्मानित संरक्षक गणों को माननीय विधायक जी द्वारा स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर उनको सम्मानित किया गया । माननीय मुख्य अतिथि श्री रवि शर्मा जी (विधायक) सदर द्वारा अपने संबोधन में प्रजापति समाज को अपने उद्बोधन में नव निर्माण हेतु 25 लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की जिसे समस्त झाँसी के प्रजापति समाज के लोगों ने खुशी जाहिर की साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कहीं भी किसी भी प्रजापति समाज के साथ कोई भी अत्याचार होता है हम प्रजापति के साथ हमेशा साथ खड़े नजर आएंगे साथ ही साथ प्रजापति समाज के संरक्षक श्री श्याम प्रजापति जी ने माननीय विधायक जी एवं आए हुए गणमान्य लोगों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए समस्त प्रजापति समाज का आवाहन किया कि हम सभी को एक सूत्र में बनकर रहना है और अपनी आवाज को बुलंद करना है एवं संगठित रहना है , इस कार्यक्रम में समस्त प्रजापति समाज के भाई बंधु उपस्थिति रहे । कार्यक्रम का संचालन किशोर चक्रवर्ती जी ने किया व सभी का आभार श्री सियाराम प्रजापति जी ने किया ।
एवम्
3. तीसरा कार्यक्रम
आज दिनांक 28.2.2021 को प्रजापति कुंभकार संघ भोपाल मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित 20 वें युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया ।
चौथा : आयोजित कार्यक्रम :
4. Akhil Bhartiya Kummara Prajapati Kumbhkar Mahasangh - Telangana State President Sri Mirudoddi Shivanand Prajapati announced State Committee, District Presidents and additional wings & Siliveru Shanker Prajapati - Telangana State Youth President, announced Telangana State Youth Committee for 2021- 2024
🙏🏼🙏🏼
0 $type={blogger}:
Post a Comment