गुजरात मैं राज्यसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी श्री दिनेश प्रजापति अनवाडिया को आज निर्विरोध राज्यसभा सांसद निर्वाचित घोषित किया**भाजपा ने पहुंचाया राज्यसभा मैं प्रजापति समाज का प्रतिनिधि (prajapati Gujrat dinesh ji prajapat Sansad BJP prajapat gujrat winner )
*गुजरात मैं राज्यसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी श्री दिनेश प्रजापति अनवाडिया को आज निर्विरोध राज्यसभा सांसद निर्वाचित घोषित किया*
*भाजपा ने पहुंचाया राज्यसभा मैं प्रजापति समाज का प्रतिनिधि*
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🕉️🇮🇳🇮🇳🇮🇳
दिनेश प्रजापति अनावाडिया निर्विरोध बने राज्यसभा सांसद
*नंद लाल प्रजापति पूर्व पार्षद भाजपा कोटा ने जानकारी देते हुए बताया कि*
*श्री दिनेशजी प्रजापति अनावाडिया*
*गुजरात राज्य के शहर डीसा जिला बनासकांठा के निवासी है आपकी शादी राजस्थान के आबुरोड शहर में हुई है*
शुरू से ही आप राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रूप में संगठनात्मक रचनात्मक कार्य करते हुए अपनी पहचान स्थापित की आप संघ में कार्य करते हुए संगठनात्मक दृष्टि से आपको भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा में भेजा गया आप युवा मोर्चा में काम करते हुए युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष,भारतीय जनता पार्टी के तीन बार लगातार जिला महामंत्री,गुजरात सरकार में मोटर गैरेज के पूर्व डायरेक्टर भी रहे है वर्तमान में आप दूसरी बार भाजपा ओबीसी मोर्चा गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष हैं साफ-सुथरी,ईमानदार व विभिन्न पदों पर काम करते हुए अपने पार्टी के प्रति निष्ठा "आस्था" समर्पण "त्याग" सक्रियता" पिछड़े वर्गों में भाजपा की पैठ बनाने मैं अपनी विशेष भूमिका निभाई जिसके कारण आज भारतीय जनता पार्टी में उन्हें राज्यसभा में भेज कर पूरे देश के ओबीसी वर्ग एवं प्रजापति कुंभकार समाज का राजनीतिक मान सम्मान गौरव बढ़ाया है
इसके लिए हम पूरे प्रजापति कुंभकार समाज की ओर से भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का पुनः धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट करते हैं
श्री दिनेश जी प्रजापति का अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ परिवार की ओर से स्वागत,अभिनंदन,वंदन, करते हैं
🌹🌹🙏🙏🙏🌹🌹
*नंद लाल प्रजापति भाजपा पूर्व पार्षद कोटा*
*राष्ट्रीय उपाध्यक्ष*
*अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ के लिए मुंबई*
0 $type={blogger}:
Post a Comment