9 दिवसीय श्री श्रीयादे माता जन्मोत्सव मेला का पोस्टर विमोचन
जोधपुर 04-02-2021श्री प्रजापति (कुम्हार) समाज विकास संस्थान द्वारा झालामण्ड में स्थित भक्त शिरोमणी श्री श्रीयादे माता पावन धाम पर आयोजित होने वाले 9 दिवसीय श्री श्रीयादे माता का जन्मोत्सव व मेला कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन गुरूवार को श्री श्रीयादे माता पावन धाम पर किया गया।
मेलाध्यक्ष दयालराम सिनावड़िया ने बताया कि वार्ड नं. 45 पार्षद पुखराज प्रजापत के नेतृत्व में 9 दिवसीय मेला के पोस्टर का विमोचन किया गया। 6 फरवरी को ध्वजोराहण, मंगल कलश यात्रा, हवन व श्रीमद् भागवत कथा के साथ मेला का आगाज होगा। कथा का वाचन पण्डित ऋषिराज गौड द्वारा किया जायेगा। 12 फरवरी का जागरण होगा। 13 फरवरी का मेले की महाआरती होगी। 14 फरवरी का सम्मान समारोह होगा। इस अवसर संस्थान अध्यक्ष नेमीचन्द तेनगरिया, बिरमाराम सिनावडिया, सन्तोष कुमार, विशनाराम सिंगरवाल, रमेष ऐणिया राकेश बटाणिया, कोजाराम ढिलवाडी, विशनसिह ढिलवाडी, नेमीचन्द बटाणिया, गणेश चकेणिया, दाखु सिनाडिया, बालाराम बटाणिया, मनोज सिनावडिया इत्यादि उपस्थित थे।
0 $type={blogger}:
Post a Comment