श्रीराम जयकारों के साथ निधि समर्पण अभियान के तहत मानपुरा से8 लाख की राशि का किया समर्पण shreeraam jayakaaron ke saath nidhi samarpan abhiyaan ke tahat maanapura se8 laakh kee raashi ka kiya samarpan
जोधपुर। आज दिनांक 11 फरवरी 2021 श्री राम जन्मभूमि पर विश्व विख्यात भव्य मंदिर निर्माण हेतु चल रहे, निधि समर्पण अभियान के तहत मानपुरा झालामंड, स्थित नर्बदेश्वर महादेव जी के मन्दिर में प्रजापति समाज के सभी राम भक्तों ने बहुत ही हर्ष उत्साह से श्रीराम जयकारों के साथ श्री श्रीयादे माता पावन धाम झालामंड जोधपुर मुख्यसंरक्षक धर्माराम जी सिनावड़िया (प्रजापति), कोषाध्यक्ष रमेश प्रजापत, श्रीराम भगत, गायक लक्ष्मण प्रजापत, श्रीयादे युवा विकास समिति के अध्यक्ष शंकरलाल, सोहनलाल, नथुराम, उम्मेदराम, मोतीराम, चतुराराम, मालाराम, दुर्गाराम, बद्रीराम, मंगलाराम, बन्नाराम, अशोक, भीकाराम, शेराराम, जवरीलाल, गणपत, झुमरराम, फरसाराम, सरवण, जोराराम सहित कई राम भक्तों ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की समर्पण टोली को करीब 8 लाख की राशि का समर्पण किया। दुर्गसिंहजी, धर्माराम प्रजापत पाचाराम बिश्नोई भजनराम विश्नोई, पुखराज बाबल, रमेश प्रजापत, महेन्द्र सिंह, कमलेशजी सभी ने महानुभावों का अभियान के प्रति समर्पण संग्रह टोली की प्रेरणा का एक बड़ा स्रोत रहा है।
0 $type={blogger}:
Post a Comment