प्रजापति समाज को एकजुट होना पड़ेगा ऐसा नहीं हुआ तो प्रजापति समाज को अपने अधिकारों से वंचित होता रहेगा- डॉ बी एल प्रजापति ( prajapati samaaj bharat india )
प्रजापति समाज को एकजुट होना पड़ेगा ऐसा नहीं हुआ तो प्रजापति समाज को अपने अधिकारों से वंचित होता रहेगा- डॉ बी एल प्रजापति
********
प्रजापति बंधुओं
सादर नमस्कार
प्रजापति बंधुओं
हमारा प्रजापति समाज दुनिया भर में फैला समाज है भारत के सभी राज्यों में प्रजापति समाज है जबकि अन्य समाज क्षेत्र विशेष में रहकर सीमित है परंतु फिर भी उन समाजों का प्रशासनिक और राजनीति क्षेत्रों में वर्चस्व है ।
वर्तमान परिदृश्य में भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में मध्यप्रदेश में प्रजापति समाज की बहुत ही दुर्गति है ऐसा नहीं कि भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान कार्यकाल में ही प्रजापति समाज की उपेक्षा हुई है वर्ण पिछले तीन कार्यकाल ओं को भी देखा जाए तो प्रजापति समाज को भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में और शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री के कार्यकाल में ना तो प्रदेश स्तर के भारतीय जनता पार्टी संगठन में स्थान मिला और ना ही मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री तक का स्थान प्रजापति समाज को दिया गया
इसमें भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश के मुख्यमंत्री का दोष है या नहीं यह बात मायने नहीं रखती है लेकिन हम प्रजापति समाज के सभी लोग इस बात के लिए अवश्य दोषी है कि हम विभिन्न संगठनों में बैठकर समाज की शक्ति को कम कर चुके हैं
मध्य प्रदेश की ही बात करें तो आज प्रदेश में अनेकों संगठन बना कर समाज के लोगों द्वारा काम किया जा रहा है परंतु इन संगठनों के माध्यम से समाज संगठित होने की बजाए विघटित हो जा होता जा रहा है प्रत्येक जगह अपने वर्चस्व की लड़ाई मैं बड़ा यह छोटा , मेरा फोटो लगेगा उसका नहीं लगेगा उसको बुलाना है इसको नहीं बुलाना है यह आएगा तो मैं नहीं आऊंगा वह आएगा तो मंच पर नहीं आ पाएगा इस प्रकार की प्रतिस्पर्धा ने प्रजापति समाज को कमजोर और शक्तिहीन समाज की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है इसलिए हम अपनी भागीदारी से वंचित है
आज प्रजापति समाज शिक्षा के क्षेत्र में समाज सेवा के क्षेत्र में और राजनीतिक प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में कम प्रतिभा का धनी नहीं है परंतु समाज के संगठन ने समाज के होनहार और समाज के योग्य लोगों को वास्तविक स्थानों पर पहुंचने से वंचित कर रखा है इसलिए मेरा आप सभी प्रजापति बंधुओं से आग्रह है कि हम सब अपने अपने स्तर पर जो संगठनात्मक गतिविधियां चलाते हैं गतिविधियों को संचालित करने का और समाज को एक सही दिशा में ले जाने का काम यदि आपके द्वारा किया जा रहा है समाज को संगठित करने का काम किया जा रहा है तो वह कार्य आप अनवरत करते रहे परंतु जब भी समाज के अधिकारों की बात हो तो हमें हमारे निज स्वार्थ और निजी संगठनों की महत्ता और उपेक्षा को दरकिनार करते हुए प्रजापति समाज के साथ खड़े होने की प्रवृत्ति लाना पड़ेगी आप प्रजापति समाज को विकसित समाज उन्नत समाज और सशक्त समाज के रूप में देखना चाहते हैं आपके मन में प्रजापति समाज के प्रति यदि अच्छे भाव है तो अब प्रजापति समाज की शक्ति का प्रदर्शन करने जैसा सामूहिक कार्य जो भी व्यक्ति करता है उसके साथ खड़ा होने की आदत डालना पड़ेगी
क्योंकि कलयुग में अपनी बात को मनवाने के लिए संगठन की शक्ति ही श्रेष्ठ युक्ति
आप मेरी बात से सहमत हो तो इस प्रजापति समाज किस शक्ति का प्रदर्शन करने के लिए मध्य प्रदेश में हम सब प्रजापति बंधु * प्रजापति समाज मध्यप्रदेश* के माध्यम से 1 फरवरी को अपने अपने जिले में प्रजापति समाज की उपेक्षा को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर के द्वारा हमारी मांग पत्र का ज्ञापन सौंपे ।
आपके मन में इस प्रकार का कोई भाव नहीं हो कि इस काम को करने से डॉ बी एल प्रजापति का फ़ायदा बल्कि हम सबके मन में केवल एक भाग हो कि हमारी शक्ति प्रदर्शन से समाज को स्थान मिलना तय हो जाएगा यदि समाज को उचित समय पर उचित भागीदारी पूर्ण स्थान मिलता है तो निश्चित ही समाज की उन्नति और प्रगति के लिए नए रास्ते खुलेंगे अन्यथा समाज इसी प्रकार से उपेक्षा का शिकार होता रहेगा हम सब व्हाट्सएप फेसबुक और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में समाज के प्रति चिंता और चिंतन की बातें करते हैं यदि इन बातों को आत्मसात करते हुए समाज को शक्ति संपन्न बनाने की और समाज का शक्ति प्रदर्शन करने की ओर 10% भी उर्जा लगा देते हैं तो मुझे पूर्ण विश्वास है कि मध्य प्रदेश में प्रजापति समाज को प्रशासनिक और राजनीतिक सभी क्षेत्रों में बराबर की भागीदारी दी जाएगी
पैर पड़ना अथवा सम्मान में झुकना कोई बुरी बात नहीं है परंतु चापलूसी के तौर पर किसी की चरण वंदना करना और चापलूसी के लिए नेताओं के आगे पीछे घूमना यह हमारे समाज के लोग और हमारी समाज के नेता शीघ्रता से बंद कर दे और अपने आप को शक्ति संपन्न बनाने के लिए समाज को संगठित करने और समाज के अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए मैदान में आने की प्रवृत्ति को सशक्त बनाने की और आगे बढ़कर अपने आप का स्थायित्व बनाएं आपकी पद , प्रतिष्ठा आपके लिए पलक पांवड़े बिछाए खड़ी होगी
इसी विनम्र अपील और पूर्ण विश्वास के साथ मैं आशा करता हूं कि आप सब 01 फरवरी को अपने अपने जिले में समाज की शक्ति का प्रदर्शन करने के लिए इस बात का समर्थन करेंगे
ज्ञापन पत्र की कॉपी के लिए मुझे 9753791398 पर संपर्क करे
फोन पर संपर्क करके मुझे इस बात का विश्वास दिलाएंगे कि हम सब प्रजापति समाज को शक्ति संपन्न बनाने के लिए एकजुट है
इसी आशा और विश्वास के साथ साथ
डॉ बी एल प्रजापति
उज्जैन
0 $type={blogger}:
Post a Comment