प्रजापति समाज 01 फरवरी 2021 को प्रदेशभर में जिला कलेक्टर को सौंपेंगा ज्ञापन- डॉ बी एल प्रजापति (prajapati Dr.B L Prajapati Samaaj Madhya Pradesh Gyapan )
प्रजापति समाज 01 फरवरी 2021 को प्रदेशभर में जिला कलेक्टर को सौंपेंगा ज्ञापन- डॉ बी एल प्रजापति
*********************
उज्जैन- समाज के सक्रिय कार्यकर्ता डॉ बी एल प्रजापति उज्जैन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मीडिया जगत को भाजपा संगठन और शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल में प्रजापति समाज की अनदेखी को ध्यानाकर्षित करते हुए समाज की आवाज को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आग्रह करते हुए कहा है कि -
मध्य प्रदेश में मिट्टी के घड़े, खिलौने और मिट्टी की अन्य सामग्रीयो का निर्माण करने वाले कारीगरों और व्यवसायियों को कौशल विकास से जोड़ने व माटीकला व्यवसाय को संरक्षण एवं प्रोत्साहन देने तथा समाज में रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने, के साथ ही समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2008 मे माटी कला बोर्ड का गठन किया जो कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का प्रजापति समाज के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिया था बोर्ड का प्रथम अध्यक्ष उज्जैन के अशोक प्रजापत को बनाया गया और लगातार तीन कार्यकाल देकर समाज के उत्थान का अवसर दिया ।
वर्ष 2013 मैं विधानसभा चुनाव के कारण सभी निगम मंडल व बोर्डो को भंग कर दिया गया था
विधानसभा चुनाव 2013 में पुनः भाजपा की सरकार बनी और शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बने इसके बाद प्रजापति समाज द्वारा माटी कला बोर्ड में पुनः नियुक्ति को लेकर बार-बार आग्रह किया गया परंतु बोर्ड में नवीन अध्यक्ष और कार्यकारिणी की नियुक्ति नहीं की गई ।
इसी बीच भोपाल के गांधी हाल में प्रजापति समाज का एक महा- अधिवेशन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित थे ।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रजापति समाज को पूर्ण सहयोग देने की बात कही थी साथ ही माटी कला बोर्ड में अध्यक्ष को केबिनेट मंत्री का दर्जा देने और बोर्ड में दो उपाध्यक्ष बनाये जाएंगे जिन्हें राज्य मंत्री का दर्जा दिया जाएगा इसके साथ ही सदस्यों की संख्या 07 से बढ़ाकर 10 करने की घोषणा की गई थी
परंतु 16 जनवरी 2018 तक माटी कला बोर्ड मैं अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति नहीं की गई थी इसको लेकर 16 जनवरी 2018 को मिडिया के माध्यम से उज्जैन से **प्रजापति समाज प्रदेश में जिला कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन** नामक शीर्षक से ध्यानाकर्षण किया गया जिसमें 26 जनवरी 2018 से पहले माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित पूरी कार्यकारिणी की घोषणा करने की मांग की गई थी
इस ध्यानाकर्षण पर संज्ञान लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 20 जनवरी 2018 को भोपाल के श्री रामदयाल प्रजापति को अध्यक्ष बनाया गया था और पांच अन्य प्रजापति बंधुओं को सदस्य के रुप में सम्मिलित करके बोर्ड पर नवीन नियुक्ति के आदेश जारी किए थे , उस वक्त भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की दो उपाध्यक्ष बनाने और सदस्यों की संख्या बढ़ाएं जाने की घोषणा अधूरी ही रह गई ।
मध्यप्रदेश में भाजपा संगठन और मंत्रिमंडल विस्तार में प्रजापति समाज की सदैव अनदेखी की जा रही है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पिछले तीन कार्यकाल और वर्तमान के चौथे कार्यकाल में प्रजापति समाज के किसी भी विधायक को राज्यमंत्री बनने का अवसर भी नहीं दिया और पिछले कार्य काल 15 साल के कार्यकाल में भाजपा की मुख्य कार्यकारिणी मैं प्रजापति समाज के किसी व्यक्ति को प्रदेश पदाधिकारी नहीं बनाया गया जो प्रजापति समाज को राजनीतिक दृष्टि से सत्ता संगठन से दूर रखने की सोची समझी साजिश कि गई है
एक-एक करके सभी निगम मंडलों एवं बोर्डो में नियुक्तियां की जा रही है और माटी कला बोर्ड में नवीन अध्यक्ष उपाध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्यों की नियुक्ति को जानबूझकर टाला जा रहा है
यदि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रजापति समाज के प्रति वर्ष 2008 की भांति ही स्नेह रखते हैं और प्रजापति समाज को विकास की मुख्य धारा के साथ जोड़ना चाहते हैं तो मध्यप्रदेश में भाजपा समर्थित प्रजापति समाज से दो विधायक हैं इनमें से किसी एक विधायक को संगठन में एवं दुसरे विधायक को निगम मंडल में मंत्री बनाए और 26 जनवरी के पहले म.प्र.माटी कला बोर्ड में अध्यक्ष , उपाध्यक्ष सहित कार्यकारिणी की घोषणा करें
अन्यथा प्रजापति समाज 01 फरवरी 2021 को प्रदेशभर से जिला कलेक्टर के माध्यम से ध्यानाकर्षण ज्ञापन सौंपेंगा ,इस पर भी संज्ञान नहीं लिया जाता है तो प्रजापति समाज द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा
डॉ बी एल प्रजापति उज्जैन
सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता
एवं
प्रदेश अध्यक्ष
मध्यप्रदेश जन स्वास्थ्य रक्षक
मोबाइल नंबर
9753791398
0 $type={blogger}:
Post a Comment