विशेष सूचना जयपुर प्रजापति समाज (jaipur prajapati Samaj Importent Information for Local Prajapati Vandor )
*सभी समाज बन्धुओ को नव वर्ष की शुभकामनाएं*
🙏🙏🙏🙏✅✅⬇️⬇️
*हर समाज बन्धु से निवेदन है* की यदि आपको सही लगे तो यह पोस्ट *हर Needy समाज बन्धुओ के पास पहुंचनी चाहिए आपके छोटे से प्रयास से किसी वांछित समाज बन्धु का भला हो सकता है,विचार करे और आगे समाज मे शेयर कर पहुचाये।*
जैसा की आप सभी को पता है
*जो समाज समाज बन्धु किसी भी शहर मे नगर पालिका, निगम, परिषद, नगर विकास न्यास के क्षेत्र मे अपनी आजीविका हेतु फुट पाथ पर दूकान लगाकर बर्तन विक्रय करते या थडी ठेले लगाकर अपनी आजीविका चलाते है, ऐसे समाज बन्दुओ के पास स्थाई जगह व लाइसेन्स नही है जिनको आये दिन निगम पुलिस आदि दस्तों से परेशानी होती है* उक्त समस्या के समाधान हेतु हमने जयपुर शहर से पहले शुरू किया था। जो हर नगर निकाय के क्षेत्र मे किया जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए हमने पूर्व मे कुछ समाज बन्धुओ के आवेदन प्राप्त कर निगम कार्यालय मे भेजा था। लेकिन उस समय समाज बंधुओं का विवरण जो फुटपाथ पर बैठकर अपनी आजीविका कमाते हैं उनका विवरण एकत्रित करने का कार्य इसलिए रोक दिया था क्योंकि जयपुर नगर निगम द्वारा एक निजी कंपनी को फुटपाथ पर बैठकर विक्रय करने वाले लोगों का सर्वे कराने का टेंडर दिया था जिसमें करीब 25000 लोगों का सर्वे होना संभावित था। इसलिए हमने सोचा कि हम जो विवरण एकत्रित कर रहे हैं वह कोई झूठा तो कर नहीं रहे जो वास्तव में फुटपाथ पर बैठकर बर्तन विक्रय करके या थडी ठेला लगाकर अपनी आजीविका चलाते हैं जो रोजाना एक निश्चित स्थान पर बैठते हैं, निगम द्वारा कराये जा रहे सर्वे मे सब वांछित समाज बन्दुओ का नाम शामिल हो ही जायेगा,तो इस सर्वे में नाम आ जाएगा लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि कुछ गिने-चुने लोगों के कुछ नाम मात्र के नाम उक्त सर्वे में आया जो सर्वे राजनीति की भेंट चढ कर अपने अपने लोगों के सर्वे में नाम एकत्रित हो गए और हमारा समाज इस सर्वे से वंचित हो गया। जिन लोगों का सर्वे हो चुका उन सब को एक निश्चित रूप से स्थाई जगह आवंटित होगी नगर निगम से लाइसेंस मिलेगा और उसके बाद में जो *नॉन वेंडिंग चिन्हित एरिया मे* वहां पर कोई भी फुटपाथ पर कुछ भी बेचेगा थड़ी ठेला लगाएगा उन सब को एक अभियान चलाकर हटाया जाएगा उस समय हमारे सामने एक बड़ी विकट परिस्थितियां उत्पन्न हो जाएगी और कही कही पर यह समस्याएं आ भी रही होगी। *और ऐसे समाज बंधुओं के पास केवल अपनी आजीविका छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा* जिसकी जानकारी हमें होते ही पुनः प्रयास कर रहे हैं यदि हम अभी से इसका प्रयास करेंगे तो निश्चित रूप से हमारे ऐसे सभी समाज बंधुओं को जो राजस्थान के हर नगर निकाय संस्थाओं के क्षेत्र में फुटपाथ पर यात्री ठेला लगाकर अपनी आजीविका कमाते हैं उनको सफलता मिलेगी अगर हमारे प्रयासों से नहीं मिलती है तो जो विवरण एकत्रित किया जाएगा जो लिस्ट बनाई जाएगी उसके आधार पर जहाँ से भी आदेश लाना पडेगा वहा से लायेंगे समाज को यह लाभ दिलाने की गारन्टी है यदि सबका सहयोग रहेगा तो, क्योंकि जो अन्य समाज व वर्ग/ संगठन /यूनियन है जो वर्ग उक्त सर्वे से वंचित हो चुके वह बहुत पहले ही सरकार से वह अन्य जगह से आदेश प्राप्त कर चुके हैं सोचो अगर *नगर निकाय नॉन वेंडिंग जोन में से फुटपाथ पर विक्रय करने वालों को थडी ठेला वालों को उठाएगी* तो हमारे समाज के लोग कितने प्रभावित होंगे इसलिए सभी से निवेदन है कि यह पोस्ट हर उस समाज बंधु के पास पहुंचनी चाहिए जिसको एक स्थाई जगह की जिसको फुटपाथ के बजाय स्थाई दुकान की जगह जो निगम/ निकाय द्वारा आवंटित की जाएगी लाइसेंस दिया जाएगा जिसकी उसे जरूरत है जो उसका विवरण अपना नाम पता कब से दुकान लगा रहा है और कौन से स्थान पर लगा रहा है यह सब एकत्रित करने में मदद करें जो भी जरूरतमंद ऐसे हर व्यक्ति के पास यह पोस्ट पहुंचने आवश्यक है यदि आपको लगता है कि कुछ काम समाज हित में अच्छा हो सकता है कोई चार्जेबल चर्चा नही होगा। केवल थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ेगी सभी का विवरण एकत्रित करने में और जरूरत पड़ने पर सहयोग करने में बस बाकी संघर्ष समाज के लिए आर पार का होगा सफलता की गारंटी है।
जो इच्छुक समाज बन्धु सर्वे से ओर हमारे द्धारा एकत्रित किये गये विवरण से वंचित रह गये है, वो निम्न वेबसाइट से फार्म डाउनलोड करके नीचे अंकित मेल आई डी पर भेजे ता की लिस्ट बनाने मे और प्राप्त आवेदन एकत्रित कर निगम/ निकाय के समक्ष भेजने मे सुविधा हो सके।
वेबसाइट:-- www.abpksanghraj.in
mail I'd.
उक्त वेबसाइट से किसी को फार्म डाउनलोड करने मे समस्या आये तो फोन करके आवेदन वाटसअप वगै। पर मंगाया जा सकता है।
आवेदन डाउनलोड करने हेतु
संघ की वेबसाइट पर कोने की तीन लाइन क्लिक करे और Street Vendor वाला ऑप्शन click करे फिर जो फार्म आये उसे डाउनलोड करके भेजे।
निवेदन:--
*Advocate Girraj Prasad Prajapati*
*State President (Raj.)*
Nirmlesh ji Daksh
Youth President (Raj.)
Ramesh ji Prajapati
Acting President
Bajrang Lal ji Prajapati
National V. President.
Hanuman Prajapat
Secretary
*Akhil Bhartiya Prajapati (KUMBHKAR) Sangh Regd 1981*
0 $type={blogger}:
Post a Comment