प्रजापत समाज की ओर से बालोतरा मे उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया ! ( Balotra prajapati samaj SDM Gyapan 2020)
प्रजापत समाज की ओर से बालोतरा मे उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया !समाज़ सेवी नरेश प्रजापत बालोतरा ने बताया की ज्ञापन मे मेडता निवासी छोटी देवी की हत्या कर उनके पेरो मे कड़ला व गले की कंठी छीन कर ले गये और छोटी देवी निर्मल हत्या कर सुनसान जगह फेंक दिया गया और उनकी मौत हो गई और चार महीने से ज्यादा हो गया पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है इसलिये संपूर्ण प्रजापति समाज में रोष है ओर 17 नवंबर 2020 तक न्याय नहीं मिलने पर महा पड़ाव की चेतावनी दि गई! इस अवसर जिलाध्यक्ष देवाराम जाजपुरा, खेताराम प्रजापत ,रामेश्वर प्रजापत ,नरपत रोपीया,चुनीलाल प्रजापत,देवीलाल प्रजापत , अशोक जालवाल,नरसिंग रामिणा भूपेंद्र प्रजापत, रामाराम प्रजापत,रमेश प्रजापत, नरेश प्रजापत, मगराज प्रजापत,नरसाराम प्रजापत,भवरलाल , प्रकाश प्रजापत , पारस , बाबूलाल प्रजापत ,राजकुमार,ओमप्रकाश,चंपालाल प्रजापत, बाबु राम साई सहित अनेक समाज बन्धु उपस्थित थे
🙏🙏🙏🙏
देवाराम प्रजापत बालोतरा
0 $type={blogger}:
Post a Comment