नवयुवक मंडल ने नवनिर्वाचित सरपंच का किया बहुमान
जोधपुर। 9 अक्टूबर 2020 आज झालामंड स्थित बिचलापुरा में ग्राम पंचायत झालामंड के नवनिर्वाचित सरपंच लक्ष्मीनारायण प्रजापत का नवयुवक मंडल द्वारा भव्य स्वागत किया।
जिसमें नवयुवक मंडल ने 11 किलो की माला पहनाकर अपने नवनिर्वाचित सरपंच का बहुमान किया। सचिव जोधपूर षहर जिला कांगे्रस कमेटी के पुखराज बनावड़िया ने बताया कि पंचायतीराज चुनावों के तीसरे चरण में हुए मतदान में ग्राम पंचायत झालामंड में कड़ी टक्कर से जीत दर्ज की। मतदाताओं ने नवनिर्वाचित सरपंच लक्ष्मीनारायण प्रजापत के विकास कार्यों को लेकर की गई घोषणा-पत्र में अपनी आस्था प्रकट की तथा 221 मतों से विजयी हुये।
इस मौके पर उगमराज ऐणिया, पुखराज बनावड़िया, विशन सिंह ढिलवाड़ी, बंटी प्रजापत रमेश कुमार ऐणिया, चेनाराम, सुनील, चरत मोरवाल कोजाराम ढिलवाड़ी, नैनाराम सिनावड़िया, घनश्याम, विजय चकेणिया आदि उपस्थित थे।
0 $type={blogger}:
Post a Comment