मोदी जी के 70 वें जन्मोत्सव सेवा सप्ताह के रूप में मनाया
जोधपुर। आज विश्व के महान नेता एवं भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी के 70 वें जन्मोत्सव सेवा सप्ताह के रूप में मनाया। भारतीय जनता पार्टी कुड़ी मंडल के मानपुरा, झालामंड में भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती पानी देवी, मथानिया मंडल प्रभारी धर्माराम प्रजापत, पूर्व मंडल अध्यक्ष जुगराज सिनावड़िया, बूथ अध्यक्ष नवरत्न, सेवा सप्ताह के कार्यक्रम सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त एवं स्वच्छता में जनसहयोग के लिए आमजन को प्रेरित करते हुए फल वितरित, वृक्षारोपण, मोदी जी का जन्मदिवस शुभ अवसर पर गेवर मिष्ठान का केक काटकर मुंह मीठा किया। जिसमें अध्यक्ष शंकरलाल, दाऊलाल, बाबू राजूराम, ओमप्रकाश, कालूराम, प्यारेलाल, सोहनलाल, संतोष, नरेश हजारीराम, नंदूराम, अशोक तीजा देवी, साया देवी, राजू देवी, गट्टू देवी, बेबी देवी, नीमा देवी, हंसकी देवी , गंगा देवी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता ने भाग लिया।
0 $type={blogger}:
Post a Comment