आईएएस आईपीएस(IAS.IPS) सिविल सर्विसेज की तैयारी दिल्ली में
सिर्फ प्रजापति (कुम्हार )समाज के बच्चों के लिए
राष्ट्रीय प्रजापति बंधु उत्थान ट्रस्ट (रजिस्टर्ड)दिल्ली भारतवर्ष के समस्त प्रजापति (कुम्हार )समाज के उन सभी होनहार बच्चों को आमंत्रित करता है जो सिविल सर्विसेज आईएएस आईपीएस (IAS.IPS )की तैयारी दिल्ली में करना चाहते हैं
समाज के स्नातक छात्र वर्ष 2020- 2021 की तैयारी के लिए 20 मार्च 2020 तक अपना साधारण बायोडाटा नाम /पता/ पिता का नाम /मोबाइल /मेल /आधार/ या अन्य आईडी /जाति प्रमाण पत्र /फोटो सहित वेद वर्मा मोबाइल -99117 93005 पर व्हाट्सएप पर भेजें !
29 मार्च 2020 दोपहर 12:00 बजे गुरुकुल आईएएस एकडमी - डी-1, जीएफ -14 विराट भवन, डॉक्टर मुखर्जी नगर, दिल्ली -9,पर ट्रस्ट द्वारा एक लिखित परीक्षा का आयोजन होगा जिसमें विद्यार्थी को उपस्थित होकर परीक्षा में भाग लेना जरूरी होगा! परीक्षा निशुल्क है
परीक्षा में चयनित बच्चों को ट्रस्ट के मलका गंज, कुम्हारों वाली गली, मुखर्जी नगर के पास, दिल्ली में स्थित प्रजापति छात्रावास की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी तथा चयनित छात्रों की अन्य परेशानियों को भी दूर करने के लिए ट्रस्ट प्रयासरत रहेगी!
निवेदक - ट्रस्ट के राजस्थान प्रभारी- राकेश के. प्रजापति, जयपुर,
मोबाइल नंबर 98870 44494
0 $type={blogger}:
Post a Comment