*_एक शाम माँ श्री श्रीयादे के नाम विशाल भजन का आज रात्री #इंद्रा कॉलोनी बाड़मेर में आयोजन किया जा रहा है जिसमे #माधुरी वैष्णव एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी आप सादर आमंत्रित है_* 👏👏🙏🙏🙏👏👏(Prajapati samaj barmer )
*_एक शाम माँ श्री श्रीयादे के नाम विशाल भजन का आज रात्री #इंद्रा कॉलोनी बाड़मेर में आयोजन किया जा रहा है जिसमे #माधुरी वैष्णव एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी आप सादर आमंत्रित है_*
👏👏🙏🙏🙏👏👏
*_श्रीयादे मंदिर में अाज_*
*_हाेगा रात्रि जागरण_*
बाड़मेर | शहर के इंदिरा काॅलाेनी
में स्थित श्रीयादे मंदिर की प्राण-
प्रतिष्ठा की 9वीं वर्षगांठ पर अाज
रात्रि जागरण हाेगा। कल गुरुवार
को शोभायात्रा निकाली जाएगी।
शाेभायात्रा मंदिर परिसर से रवाना
हाेकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते
हुए वापस मंदिर आएगी। इसमें
प्रजापत समाज के लाेग शामिल
होंगे। कार्यक्रम में कलाकार माधुरी
वैष्णव एवं नरपत देवासी भजनाें की
प्रस्तुतियां देंगे।
From
सत्येंद्र प्रजापति बाड़मेर
0 $type={blogger}:
Post a Comment