प्रजापति युवा शक्ति संगठन का फिर होगा नागौर की धरा पर आगाज
11-5-19 से विद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो रहे जो कि 40 दिन चलेगा जिसके चलते स्कूल के कमरे और ऑफिस की खिडकिया दरवाजे बन्द करते समय अच्छी तरह से चारो और नजर घुमा ले ताकि कोई पक्षी अन्दर ना रहे अगर कोई पक्षी अन्दर रह जाता है तो वह भूख प्यास से मर सकते है! कृपया करके सभी इसका विशेष ध्यान दे व ये संदेश आगे से आगे भेजे ताकि कल स्कूल बन्द हो तो स्कूल का स्टाफ जागरूक हो सके! आज तक कभी भी कोई भी पोस्ट को फॉरवर्ड करने को नही बोला हुप्लीज् इस पोस्ट को फॉरवर्ड करें धन्यवाद !
निवेदन समस्त प्रजापति समाज ।।
0 $type={blogger}:
Post a Comment