चौराई पट्टी श्रीयादे माता प्रजापति समाज विकास संस्थान(रजि) पीपाड़ शहर के तत्वावधान में प्रजापति निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हेतू प्रजापति छात्रावास पीपाड़ शहर में 7.1.2019 को श्रीमान चेनाराम जी खूड़िया की अध्यक्षता में आज मीटिंग रखी गई (chorai patti Prajapati samaj bilada vivah sammelan 2019)
प्रैस विज्ञप्ति
मीटिंग में सामूहिक विवाह सम्मेलन के बैनर का विमोचन किया गया। अतिथि महेंद्र सिंह कच्छावा चेयरमैन नगरपालिका पीपाड़ शहर, पार्षद दुलीचंद सोनी,व पीपाड़ शहर अध्यक्ष धनराज सोलकी, भाजपा नेता ओबीसी मोर्चा के माणकलाल प्रजापत व संस्था के अध्यक्ष केशव कुमार कवाड़िया, सचिव तेजाराम मंडावरा, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण घोड़ेला, भंवरलाल गाडुणिया एवं कार्यक्रम के संयोजक मंगलाराम मंडावरा, ओमाराम गाडुणिया, सत्यनारायण मंडावरा पीपाड़ एवं प्रजापति समाज के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में बैनर का विमोचन किया गया। सामूहिक विवाह सम्मेलन हेतु आज 5 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन भी हुआ इस अवसर पर सामूहिक विवाह समितियों का गठन कर समाज के लोगों को दायित्व दिया गया। तथा कई भामाशाह ने घोषणा की। लिखमाराम मंडावरा,भागुराम ओलवी मांगीलाल ,जेठमल रणसीगांव जियाराम भावी, सुंदरलाल बाकलिया, मंगलाराम लवारी, रखाराम हाटवा,गोकलराम जसपाली, घीसाराम रिया, घेवरराम कवाड़िया गुदड़राम साथिन सहीत प्रजापति समाज के भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
0 $type={blogger}:
Post a Comment