मालवी प्रजापति समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 14 अपे्रल को देवास में देवास। श्री मालवी प्रजापति समाज समिति (रजि)द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन 14 अपै्रल 2019 को कृषि उपज मंडी समिति देवास में आयोजित किया जा रहा है। (Malavi Prajapati Samaj Samuhik Sammelan 14 April 2019 dewas )
मालवी प्रजापति समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 14 अपे्रल को देवास में
देवास। श्री मालवी प्रजापति समाज समिति (रजि)द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन 14 अपै्रल 2019 को कृषि उपज मंडी समिति देवास में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें वर पक्ष से 11000 रू व वधु पक्ष से 11000 लिए जा रहे हैं। वर को कोट, पेंट, शर्ट, साफा, व चांदी की अंगूठी दी जाएगी एवं वधु को सोने का मंगलसूत्र, नाक का कांटा सोने का, चुटकी चांदी की, चांदी की पायजेब, चांदी की अंगूठी, 21 स्टील के बर्तन, मोड, चुन्नी ड्रेस, अलमारी, पलंग, गादी, रजाई, तकिया, चादर भी दी जाएगी। समाज बंधुओं से निवेदन है कि तन मन धन से विवाह सम्मेलन को सहयोग कर सफल बनाएं। समाज अध्यक्ष तुलसीराम भगोरा, विवाह सम्मेलन अध्यक्ष अशोक झीनीवाल, कोषाध्यक्ष मांगीलाल वर्मा, गणेश प्रजापति, हरीश बालोदिया, रमेश चौहान, राजेेन्द्र पहलवान, सुदीश सायकल स्टोर, महेन्द्र धोलपुरे, आनंद चौहान, राजेश धवल, हरिप्रसाद कुंभकार, सुमेर कुमार, मोहन कुमार, नंदकिशोर, सूरजमल प्रजापति, कमलसिंह प्रजापति, संतोष प्रजापति, कमल प्रजापति सोनकच्छ, रमेश मनोरिया सोनकच्छ, रामप्रसाद खराडिया बागली, पूर्व पार्षद दुलीचंद हाटपीपल्या, नितिन हाटपीपल्या, माखनलाल टोंकखुर्द, मोहन पत्रकार बागली, राजेश गुराडिया कला, संतोष करनावद, मोहनलाल नेवरी, हरिशंकर खातेगांव, कैलाश बरोठा, रमेश विकास नगर, रमेश झीनीवाल, कैलाश इटावा, घनश्याम कराडिया, रविन्द्र पुन्यासी मोनू, राहुल बीमा हास्पिटल, अनिल भौंरासा, मुकेश भंडावदिया, अशोक जमनानगर, कमल वर्मा, जगदीश चंद पुलिसवाले, मूलचंद सोनकच्छ अगेरा ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
भवदीय
गणेश प्रजापति
9826080051
सादर प्रकाशनार्थ प्रेषित
दिनांक 3 दिसम्बर 2018
0 $type={blogger}:
Post a Comment